गरियाबंद: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के जनकल्याण कारी योजना से प्रभावित होकार जनजागरूकता संदेश देने के लिए छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला के निवाशी यश सोनी 1 अप्रैल से यात्रा प्रारंभ किया यहाँ यात्रा छत्तीसगढ़ के सभी जिले में किया जाएगा जिसका उद्देश्य प्रदूषण मुक्त प्रदेश व स्वास्थ्य जीवन व पर्यावरण सरंक्षण का संदेश जन मानस को प्रेषित किया जा रहे है यहाँ यात्रा छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनों से प्रभावित होकर प्रारंभ किया है।
यात्रा आज 74 व दिन है अब तक यश सोनी द्वारा अब तक छत्तीसगढ़ के 22 जिला में साइकल यात्रा पूर्ण कर चुका है अब तक 18000 किलोमीटर का सायकल यात्रा पूर्ण कर चुका है । यहाँ यात्रा चिलचिलाती गर्मी में प्रारंभ किया गया और अविराम यात्रा निरंतर जारी है । जिसके प्रशंसा पूरे छत्तीसगढ़ में किये जा रहे है । 14 जून को साइकल यात्रा गरियाबंद जिले फिंगेश्वर जनपद में पहुँचे राजिम विधानसभा के लोकप्रिय विधयाक अमितेश शुक्ला जी के मार्गदर्शन से जगह जगह युवाओं व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।
यात्रा के इसी क्रम में आज जनपद पंचायत फिंगेश्वर में पहुंचने पर जनपद उपाध्यक्ष श्री योगेश साहू जी के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया स्वागत की इस कड़ी में जनपद सदस्य मालती दिलीप साहू,टीकम तारक जेंजरा, रमेंद्र साहू सरपंच ग्राम पंचायत धूरसा, सुंदर लाल साहू सरपंच ग्राम पंचायत सेम्हरतरा, रामप्रकाश देवांगन सरपंच, मनोज यदु, आकाश यादव, नकुल साहू, दद्दू ठाकुर इस यात्रा में निखिल द्विवेदी छत्तीसगढ़ पर्यटक मंडल सदस्य विशेष सहयोग है।