कांकेर: पुलिस अधीक्षक दफ्तर के सामने एक कमरे में बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। महिला के शरीर में चोट के निशान से प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम के अलावा फोरेंसिक टीम और डॉग स्कवाड मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के कांकेर शहर में एमजीवर्ड में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने स्थित घर के कमरे में एक बुजुर्ग महिला चम्माबाई 70 साल अपने भतीजे के साथ रहती थी। महिला का भतीजा 20 जून को अपने गांव चला गया था। तब से यह महिला घर में अकेले ही रह रही थी। बुधवार को महिला के पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी कि महिला अपने घर में ही मृत अवस्था में पड़ी हुई है। महिला के जबडे में चोट के निशान हैं। साथ ही साथ जमीन पर काफी मात्रा में खून भी बिखरा पड़ा है। घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
मृतक बुजुर्ग महिला के भतीजे के रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। साथ ही साथ जगदलपुर से फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है डॉग स्कॉयड की भी मदद ली जा रही है। बताया जा रहा है कि महिला के घर का दरवाजा खुला हुआ था और उसकी लाश जमीन पर पड़ी हुई थी, जिससे आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या की गई है। फोरेंसिक एक्सपर्ट ने भी बुजुर्ग महिला के कान के पास चोट के निशान मिलने की बात कही है और प्रारम्भिक जांच में हत्या की आशंका जताई है। इस मामले की जांच कर रहे कांकेर कोतवाली के उपनिरीक्षक अजय साहू ने बताया कि पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है, फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।