Chhattisgarh Weather Alert : छत्तीसगढ़ के इन जिलों मेंआंधी तूफान के साथ भारी बारिश की है संभावना, सुकमा में छात्रा की मौत
Chhattisgarh Weather Alert :छत्तीसगढ़ में आज भी मौसम में बदलाव के आसार है। एक-दो स्थानों पर अंधड के साथ बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। वहीं अन्य जगहों में मौसम साफ रहने से तापमान में वृद्धि का अनुमान है।
Chhattisgarh Weather Alert गुरुवार शाम अचानक मौसम में आए बदलाव का सबसे ज्यादा असर सुकमा जिले में दिखा। यहां तूफान ने तबाही मचाई। कन्या छात्रावास में पेड़ गिरने से एक छात्रा की मौत हो गई। सुकमा एडीएम प्रीति दुर्गम ने मौत की पुष्टि की। इधर तोंगपाल से जगदलपुर रास्ते में कई जगह पेड़ गिरे। जिसके चलते यातायात प्रभावित रहा।
लोरमी में तेज बारिश से तापमान में गिरावट
Chhattisgarh Weather Alert लोरमी इलाके में दूसरे दिन एक बार फिर मौसम ने करवट लिया और इलाके में तेज बारिश हो रही है।तेज बारिश और आंधी तूफान के चलते कई जगहों पर पेड़ गिरने की भी जानकारी मिल रही है। लोरमी- कोटा मुख्य मार्ग पर कई जगहों पर पेड़ गिरने से यातायात भी प्रभावित है। वहीं बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज किया गया है।तापमान कम होने से आमलोगों को गर्मी से राहत मिली है।
रायपुर में साफ रहेगा मौसम
Chhattisgarh Weather Alert : मौसम विशेषज्ञों की माने तो आज सिर्फ एक दो स्थानों में अधड़ के साथ हल्की बारिश के आसार है। वहीं अन्य जगहों में गर्मी का प्रकोप रहेगा। बात करें रायपुर की तो बादल साफ रहेगा। जिसके चलते तापमान में भीषण गर्मी रहेगी।
ये भी पढ़े : मुआवजा राशि में अनियमितता मुख्यमंत्री ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता एवं इंजीनियर को किया निलंबित