धमतरी: जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जोर-शोर से चलाया जा रहा है। मतादाताओं को ना केवल मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा बल्कि उन्हें ईव्हीएम और वीवीपैट की जानकारी भी बारिकी से दी जा रही है। महाविद्यालयीन विद्यार्थी भी इस जागरूकता से पीछे नहीं हैं, वे भी आए दिन मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम जैसे नुक्कड़ नाटक, रंगोली, स्वीप मेहंदी प्रतियोगिता सहित नाटक आदि गतिविधियां संचालित की जा रहीं हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश और सीईओ जिला पंचायत तथा स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव के मार्गदर्शन में महर्षि वेदव्यास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भखारा के विद्यार्थियों ने ग्राम पंचायत रामपुर पहुंचकर लोगों को स्वीप गतिविधियों की जानकारी दी। वहीं गुरूकुल महाविद्यालय मगरलोड और आमदी के विद्यार्थी और शिक्षकों ने जिला धमतरी वोट सर्वोपरी संबंधी नारा लगाया और 18 साल के युवाओं को फॉर्म-6 भरा। इस दौरान विद्यार्थियों को अपने आसपास के लोगों को अपने बहुमूल्य मत को प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।
Related Articles
Check Also
Close
-
राजस्थान में 199 सीट पर मतदान शुरू, 1862 उम्मीदवार चुनाव मैदान में…November 25, 2023