
मुंबई। कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और उनके हसबैंड हर्ष लिंबाचिया की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. साल 2020 पूरी इंडस्ट्री के लिए मुश्किलों भरा रहा. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उठी ड्रग्स केस की लहर अपने साथ कई नामों को उभारकर सामने लेकर आई. इनमें से एक नाम भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया का भी था. ड्रग्स केस में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को गिरफ्तार कर लिया गया था फिलहाल दोनों जमानत पर बाहर हैं. हालांकि, अब एक बार फिर कपल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.(Comedy queen Bharti Singh)
मुश्किल में फंसे Bharti-Haarsh
मामले को लेकर भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के खिलाफ मुंबई एनसीबी (NCB) ने कोर्ट में 200 पेज की चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में कपल के ड्रग्स केस से जुड़ा पूरा ब्योरा मौजूद है. गौरतलब है कि बीते समय में कपल को कई बार एनसीबी के ऑफिस के चक्कर काटने पड़े थे. जिसके बाद साल 2020 के अंत में ड्रग्स का सेवन करने के आरोप में भारती और हर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया था.
Read More : LPG गैस सिलेंडर के दाम में हुई भारी बढ़ोत्तरी, जानिये नया रेट…
इन सब के अलावा दोनों के घर और ऑफिस में छापेमारी भी की गई थी, जिसमें 86.50 ग्राम गांजा जब्त किया गया था. इधर, एनसीबी ने दावा किया था कि भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने पूछताछ में गांजे के सेवन की बात को स्वीकारा है.
अभी-अभी बने हैं पैरेंट्स –
बात अगर दोनों के वर्क फ्रंट की करें तो भारती और हर्ष टीवी के साथ यूट्यूब पर भी काफी एक्टिव हैं. दोनों के यूट्यूब चैनल LOL (लाइफ ऑफ लिंबाचिया) पर मौजूद उनके व्लॉग्स को फैंस का खूब प्यार मिलता है. इसके अलावा कपल इन दिनों पैरेंटहुड को भी जमकर एन्जॉय कर रहे है. दोनों काम के साथ-साथ अक्सर अपने बेटे लक्ष्य के साथ भी ज्यादा से ज्यादा टाइम गुजारते हुए नजर आते हैं.(Comedy queen Bharti Singh)