समय पर स्कूल नहीं पहुंचने पर टीचर ने बच्चों से करवाया टॉयलेट साफ,नाक बंद कर बच्चे कर रहे सफाई

नई दिल्ली। स्कूल अब देश में फ्री में बटेगा स्मार्टफोन,मोदी सरकार का बड़ा फैसला,तो क्या अब सच में मिलेगा मुफ्त में मोबाइल,जानिए यहाँ…पर नहीं आने पर अक्सर टीचर्स स्टूडेंट्स को सजा देते हैं, लेकिन सजा के तौर पर शिक्षक बच्चों से कोई दूसरा काम करवाएं ये शोभनीय नहीं हैं। कर्नाटक के गडग से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। दरअसल, गदग के एक स्कूल में समय पर स्कूल न पहुंचने पर टीचर ने बच्चों से टॉयलेट साफ करवाया। जिसके बाद इसका वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल होने लगा.(got the children cleaned)
Read More –स्कूल के छत के नीचे छाता लगाकर पढ़ाई कर रहे छात्र,क्लास में छतरी लगाकर पढ़ रहे बच्चे
रसोइए ने शेयर किया वीडियो
मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक के गडग जिले के नागवी स्कूल के छात्रों को शौचालय की सफाई करते देखा गया। घटना का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो कथित तौर पर एक रसोइए ने शेयर किया था। बताया जा रहा है कि वीडियो को रसोइए ने 12 जुलाई को विजयलक्ष्मी चलावडी के रूप में शूट किया था। घटना गडग के नागवी में सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय की है। इस बीच, गडग में शिक्षा विभाग ने स्कूल के शौचालयों की सफाई करने वाले कक्षा 6 और 7 के छात्रों की तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद जांच के आदेश दिए हैं.(got the children cleaned)
read also-स्कूली वाहन हुआ अनियंत्रित,ड्राइवर सहित 9 बच्चो को आई गंभीर चोट,कुत्ते के कारण हुआ वहां अनियंत्रित