
यह श्रीलंकन गाना “मानके मागे हिथे” योहनी व सतीशन द्वारा गाया गया है जिसके बाद लगातार सोशल मीडिया प्लेटफार्म में इस सुपरहिट गाने के नए नए वर्ज़ेन अपलोड हो रहे है, वही इसी गाने को लेकर महासमुंद के एक युवा कलाकार ने छत्तीसगढ़ी भाषा में बोली देकर छत्तीसगढ़ के युवाओ के बीच अच्छी तारीफे बटोर रहे है और यह गाना काफी ट्रेंडिंग हो चुका है।
गाने के बोल छत्तीसगढ़ी में खुद अंकित दुबे ने लिखे है जिसे उनके साथी विजयंत मोगरे ने गाया है , मान के मांगे हिथे गाने का छत्तीसगढ़ी बोली बनाने का विचार अंकित को गाने सुनने के दौरान आया छत्तीसगढ़ी बोली में बना यह गाना अपलोड होते ही देखते ही देखते बहुत लोगो ने शेयर किये व युवाओ ने सराहा है।
अंकित दुबे महासमुंद के रहने वाले है उन्होंने बताया की पहले उन्होंने खुद ही इसे गाने की कोशिश की फिर उन्होंने इस गाने को बनाने में अपने साथी विजयंत मोगरे की मदद ली.
अंकित दुबे ने महासमुंद के ही केंद्रीय विदयालय में अपनी शुरुआती पढ़ाई की है व नेशनल लेवल के रोलर स्केटिंग के खिलाडी भी रह चुके है यही नहीं कुछ सालो पहले सोशल मीडिया में ‘दिल से बुरा लगता है ‘ फेम मेमे वर्ल्ड के देवा पटेल के साथ उन्होंने इंटरव्यू भी कर चुके है कॉलेज की पढाई पुरी करने के बाद फ्रीलांसर और टीचर की जॉब की व अभी वे रायपुर के मिर्ची ( रेडियो FM ) में कार्यरत है।