एजुकेशनछत्तीसगढ़बड़ी खबर

Chhattisgarh: एक शिक्षक टिकेश्वर पटेल ऐसा भी, जिसने क्षेत्र में फैलाया शिक्षा का उजियारा…

रायगढ़: शिक्षक की विद्यालय में भूमिका डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने लिखा है कि समाज में अध्यापक का स्थान महत्वपूर्ण है, वह एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को बौद्धिक परंपराएं तथा तकनीकी कौशल पहुंचाने का केंद्र है, एवम सभ्यता के प्रकाश को प्रज्वलित रखने में सहायता देता है। एक सच्चा अध्यापक जीवन पर्यंत विद्यार्थी बना रहता है। रवींद्रनाथ ठाकुर के शब्दों में एक अध्यापक कभी भी वास्तविक अर्थों में नहीं पढ़ा सकता। जब तक वहां स्वयं अभी सीख ना रहा हो। एक दीपक दूसरे दीपक को कभी भी प्रज्वलित नहीं कर सकता, जब तक कि उसकी अपनी ज्योति जलती ना रहे। शिक्षा संस्कृति के हस्तांतरण, संरक्षण तथा संवर्धन का प्रमुख साधन है। अतः किसी भी देश की शिक्षा वहां की संस्कृति के संदर्भ में ही समझा जा सकती है। शिक्षा की प्रक्रिया में अध्यापक एक महत्वपूर्ण कड़ी है। शिक्षक को छात्र की अज्ञान रूपी अंधकार को मिटाकर ज्ञान रूपी प्रकाश दिखाकर मानवता के पथ को आलोकित करने वाला कहा है। ऐसा ही एक शिक्षक रायगढ़ जिले के घरघोड़ा विकासखंड के शिक्षक “टिकेश्वर पटेल” की जिन्होंने कड़ी मेहनत एवं लगन के फलस्वरूप घने वनांचलो के बीच मे शिक्षा की एक ऐसी अलख जगा रखी है। जिससे पूरा क्षेत्र गौरांवित है।
*सुपर थर्टी की तर्ज पर करते हैं काम*
वैसे तो गरीबों को कोचिंग देकर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उनकी राह आसान करने के नाम पर सुपर थर्टी के *आनंद कुमार* का नाम है लेकिन जिले में एक ऐसा शिक्षक भी है जो इसी तर्ज पर काम करके गरीबों को निशुल्क कोचिंग देकर नवोदय या अन्य प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार करता है।
*टिकेश्वर पटेल* जिस तरह सुपर थर्टी के जरिए आनंद कुमार गरीब और जरूरतमंद छात्रों को इंजीनियर बनाने में मदद करते हैं। रायगढ़ जिले की *टिकेश्वर पटेल* ने गरीब तथा होनहार जरूरतमंद छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा जैसे नवोदय विद्यालय सैनिक स्कूल एकलव्य स्कूल जवाहर उत्कर्ष जैसे परीक्षाओं में चयन कराने से कोई कसर नहीं छोड़ते। पिछले 12 वर्षों में 82 बच्चों को नवोदय में 31 छात्र-छात्राओं को एकलव्य में 12 छात्र छात्राओं को सैनिक स्कूल में 6 छात्रों को जवाहर उत्कर्ष में चयन हो चुका है।
*सत्र 2022 23 में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में हुआ 27 छात्र/ छात्राओं का चयन*
प्रतिभा को सही दिशा निर्देश और मार्गदर्शन मिले तो उन्नति के उतम शिखर को छू सकता है ऐसे ही बयां करता है, घरघोड़ा विकासखंड के शिक्षा अधिकारी केशव प्रसाद पटेल, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सुंदरमणी कौंध एवं प्रधान पाठक उदय राम राठिया के सतत प्रेरणा एवम मार्गदर्शन से ग्रामीण क्षेत्र की शासकीय प्राथमिक शाला चारमार में पढ़ाने वाले शिक्षक टिकेश्वर पटेल के मेहनत एवं लगन के परिणाम अधिक बच्चों ने प्रतिभाएं देखने को मिली है। नवोदय विद्यालय में 10 छात्र छात्रा, एकलव्य विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 9 छात्र /छात्राओं एवं सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में एक ही सरकारी स्कूल के 7 छात्र तथा जवाहर उत्कर्ष में 1 छात्रों ने पूरे जिले में टॉप कर इतिहास रचा।
*प्रारंभिक टेस्ट ले कर देते हैं प्रवेश*
शिक्षक पटेल पिछले 12 वर्षों में तथा जरूरतमंद बच्चों को टेस्ट लेकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में चयन कराने से कोई कसर नहीं छोड़ते साथ में इन्हें उनके आर्थिक एवं सामाजिक जरूरतमंद सुविधाएं भी उपलब्ध कराते हैं। इस प्रकार उसकी मेहनत रंग लाई पिछले इस सत्र में 10 छात्र-छात्राओं का नवोदय में 9 छात्र छात्राओं को एकलब्य में, 7 छात्र /छात्राओं के सैनिक स्कूल में, एक छात्र का जवाहर उत्कर्ष में चयन होकर जिले में टॉप किया है।
*नवोदय विद्यालय में छात्रों का हुआ चयन*
साध्या चौहान/ नरेंद्र चौहान, प्रेरणा डनसेना/ इंदु प्रकाश, अमन राठिया/ लाभों राम राठिया, गोपीका पटेल /हेतराम पटेल, मिमांशु गुप्ता/ विजय कुमार गुप्ता, ऋतु पटेल/प्यारी लाल पटेल, शुभम पटेल/कमलेश पटेल, नव्या चौधरी/लक्ष्मी नारायण चौधरी, केतन राठिया, प्रगति सिदार/टेकराज सिंह सिदार,
*सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में चयनित छात्र*
गोपीका पटेल/ हेतराम पटेल मनीष पटेल/ लोकेश पटेल, अमन राठिया/लाभो राम राठिया प्रेरणा डनसेना/ इंदु प्रकाश डनसेना, भूमिका गुप्ता/थबीर लाल गुप्ता , प्रगति सिदार, टेकराज सिंह सिदार, किशन राठिया/अखण्ड सिंह राठिया उपरोक्त छात्रों ने सैनिक स्कूल में चयन होकर क्षेत्र का नाम रोशन किए हैं।
*एकलव्य विद्यालय प्रवेश परीक्षा में चयनित छात्र*
झरुना राठिया/जीवन राठिया, विवेकानंद राठिया ,/बंशीधर राठिया, अनुप्रिया मिंज/राजेन एक्का, केतन राठिया, किशन राठिया/अखण्ड सिंह राठिया,
चंचल राठिया/पंकज सिंह, रितेश नागराज/ सुशील नाग, अमन राठिया/ लाभोराम राठिया , प्रगति सिदार,/टेकराज सिदार उपरोक्त छात्रों के चयन होने पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी के पी पटेल, विकासखंड स्रोत समन्वयक सुंदर मणि कौंध, पदस्थ प्रधान पाठक ने उदेराम राठिया ने किशोर पटेल की कड़ी मेहनत एवं लगन की तारीफ की पुल बांधते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button