
बिलासपुर। बिलासपुर में तेज रफ्तार कार की टक्कर से आठवीं की छात्रा की मौत हो गई। वह अपनी सहेली के साथ राशन दुकान से खाली बोरी लेकर लौट रही थी। तभी पीछे से आ रही एसयूवी ने उसे चपेट में ले लिया और ठोकर मार दी, जिससे छात्रा 10 फीट दूर जा गिरी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे से गुस्साए लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। करीब दो घंटे बाद पुलिस अफसरों ने मामला शांत कराया। घटना सीपत थाना क्षेत्र की है। (jumped 10 feet and fell away)
बिलासपुर-बलौदा मार्ग स्थित ग्राम गुड़ी में गांव के ही 14 साल की लड़की विमला उर्फ सिमरन रात्रे पिता प्रमोद रात्रे अपनी सहेली विद्या रात्रे के साथ उचित मूल्य की दुकान गई थी। वह आठवीं कक्षा की छात्रा थी। सुबह करीब 11 बजे दोनों दुकान से खाली बोरी लेकर घर लौट रहीं थीं। दोनों सड़क किनारे चल रहीं थीं। उसी समय पीछे से तेज रफ्तार अनियंत्रित एसयूवी कार ने सिमरन को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद सिमरन सड़क से दूर जा गिरी। वहीं, घटना के बाद कार चालक भाग निकला। (jumped 10 feet and fell away)