
भानुप्रतापपुर: खिलेश्वर नेताम:- दुर्गूकोंदल विकासखंड में बाल विकास परियोजना के तहत बनाया गया बाल विकास परियोजना कार्यालय जर्जर होकर गंभीर दुर्घटनाओं को दावत दे रहा है। बरसात के दिनों में भवन की छत पहले से ही टपकती है मरम्मत के अभाव में छत का मलबा गिरने लगा है। जिससे अधिकारियों को नीचे बैठने में काफी दिक्कतें हो रही है,अधिकारियों ने बताया कि कार्यालय में फील्ड कर्मचारी सहित कुल 11 कर्मचारी कार्यरत है। जर्जर होने के कारण छत का मलबा आए दिन गिर रहा है।
इसके जीर्णोद्धार के लिए समय – समय पर उच्चाधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधियों को भी पत्रचार एवम अखबारों के माध्यम से अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने कहा अगर इस भवन का जल्द से जल्द जीर्णोद्धार नहीं किया गया तो आने वाले समय में बड़ी घटना घट सकती है। अब चुनावी दौर फिर से शुरू हो रहा है। ऐसे में राजनीतिक दल के लोग विकास की गंगा बहाने की बात करेंगे लेकिन भवनों की जर्जर हालातो पर किसी की नजर नहीं है। अब देखना यह होगा की ख़बर चलने के बाद विकास की दावो पर कितना असर पड़ सकता है।