छत्तीसगढ़बड़ी खबर

Chhattisgarh: भडोरा के तेंदु पेड़ की कटाई धड़ल्ले से जारी, अत्याचार की सीमाएं पार ग्राम पंचायत सरपंच मौन…

मालखरौदा: सक्ति जिले मालखरौदा जनपद पंचायत व् तहसील के अंतर्गत में एक ऐसा ग्राम पंचायत है ग्राम भडोरा जहाँ आये दिन खनिज संपदा से लेकर जंगल जमीन सभी पर अत्यचार बड़ गया है यहां अत्याचार की सीमाएं पार हो गई है फलदार किमती तेंदू पेड़ की कटाई किया जा रहा है शासन स्वच्छ हवा पानी के लिए पेड़ पौधे लगाने की बात करते हैं मगर यहाँ तो सौ साल से ऊपर लगे फलदार तेंदु वृक्ष की कटाई की जा रही है ग्राम भडोरा के गणेशराम उर्फ़ बांगड़ी चन्द्रा द्वारा तेंदु पेड़ को काट दिया गया है।

इससे पहले शासकीय भूमि को बेजाकब्जा करके कई सालों से साग सब्जी उगा रहा है जो तेंदू भद्री है में और उसमें बहुत तेंदू के पेड़ भरे हुए हैं जिसे चन्द्रा लोग पहले जमीन को कब्जा करते हैं फिर समय देखकर उसे काट कर गिरा देते हैं पूछने पर क्यों काट रहे हो तो कहते हैं जलाने के लिए काट रहें हैं जबकि तेंदु पेड़ की कटाई करना अपराध है फिर भी यहाँ के लोग तेंदु भद्री के जंगल जमीन सभी का सत्यानाश कर रहे हैं।

फिर भी ग्राम पंचायत मौन है इस सरपंच के कार्यकाल में भडोरा पंचायत में जल जंगल और जमीन खनिज संपदा पर का भरपूर दोहन किया जा रहा है फिर भी ग्राम पंचायत सरपंच इसे रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहा है यानि की सरपंच मोंगरा बाई चौहान के कार्यकाल में तेंदु भद्री के पेड़ और जमीन पर अत्याचार चरम सीमा पर है, आपको बता दें इससे पहले भी और कई लोगों ने तेंदु पेड़ की कटाई करके उस जमीन पर खेत बनाकर फसल उगा रहें हैं मगर ग्राम पंचायत द्वारा कभी किसी चीज पर रोक नहीं लगाई गई है अब देखना यह होगा की खबर प्रकाशन के बाद शासन प्रशासन हरकत में आते हैं कि नहीँ या वह भी मौन हो जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button