Chhattisgarh: ढालेंद्र कुमार पर लगाया गया आरोप निराधार…
जुलाई माह में परिक्षेत्रीय मीडिया प्रभारी ढालेंद्र कुमार साहू पिता पुरुषोत्तम लाल साहू साकिन पीपरछेड़ी पर जिला परियोजना अधिकारी व पैसा निकालने जैसे गम्भीर आरोप का वीडियो सोसल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था जो निराधार साबित हो रहा। साथ ही आरोप लगाने वालों पर अनेकों प्रकार की सवालिया उत्पन्न हो रहे। ढालेंद्र कुमार की छवि धूमिल करने का पूरा प्रयास किया गया है।
बालोद: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 11 जुलाई को पीपरछेड़ी निवासी ढालेंद्र कुमार साहू लगभग 11.00 बजे पीपरछेड़ी से दल्लीराजहरा कुछ अति आवश्यक काम से गया हुआ था वापसी में लगभग 04.10 मिनट में दल्लीराजहरा से गुंडराटोला के लिए प्रस्थान किये, जैसे ही ग्राम पंचायत कुसुमकसा आश्रित ग्राम गुण्डराटोला ढालेंद्र कुमार पहुंचा उसी दरमियान गुण्डराटोला के चौंक के पास कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा नशे की हालात में ढालेंद्र कुमार साहू की वाहन को पकड़कर गाली-गलौच करने लगे और उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसके छवि को धूमिल करने में कोई कसर नही छोडी आसामाजिक तत्वों ने पैसा लूटने के लिए बेवजह प्रधानमंत्री आवास योजना हितग्राहियो का पैसा निकालने जैसी गंभीर आरोप लगाया गया जो आजपर्यंत निराधर साबित हो रहा है।
ढालेंद्र कुमार का कहना है कि मैंने किसी भी व्यक्ति से प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पैसा नही मांगा और न ही किसी हितग्राहियो का पैसा निकाला,कुछ आसामाजिक तत्वों ने नशे की धुत में मेरे गाड़ी को पकड़कर पैसा लूटने की प्रयास की जिसे मैंने इनकार किया तो उसने गंभीर आरोप लगाते हुए हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया।असामाजिक तत्वों ने झूठा आरोप पे आरोप लगाते गए और सरपंच,जनपद सदस्य को बुला लिया।पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में लगाया गया आरोप गंभीर का विषय था इसलिए जनपद सदस्य ने दल्लीराजहरा थाने को सूचना देकर बुलाया, पुलिस पहुचने के बाद नशे में धुत लोगों की हौसले बुलंद होते ही जा रहे थे,जनताओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस वालों ने वाहन के माध्यम से सीधे थाना पहुंचाया गया जहां बिना पूछताक्ष लगे आरोपो पर कानूनी कार्यवाही की गई जो अतिशोभनिय है।हितग्राहियो का पैसा मेरे खाता में पहुंचा है कि नही या किसी और अन्य व्यक्ति ने यह घटना को पहले अंजाम दिया होगा थाना वालों ने यह तक भी जानकारी लेना उचित नही समझा,मुझ पर लगाया गया आरोप निराधार है मेरे द्वारा किसी भी व्यक्ति से कोई पैसा नही लिया गया।मुझ पर लगाये गए झूठे आरोप के लिए शीघ्र ही दुर्ग रेंज IG के पास शिकायत कर जांच प्रतिवेदन प्रेषित किया जावेगा।
पीपरछेड़ी पंचायत प्रतिनिधियों ने पुलिस को आखिर क्यों दिया गलत बयान,आखिर उसकी मकशद क्या थी
आखिर वह कौन व्यक्ति है जिसने ढालेंद्र कुमार के बारे में अनावश्यक जानकारी पुलिस थाने को देकर उचित कार्यवाही के लिए दबाव डाला गया, पीपरछेड़ी में ढालेंद्र कुमार ने ऐसा क्या हरकते या कारनामा किया है जिसके चलते पंचायत प्रतिनिधियों ने पुलिस को गलत बयान देने में कोई कसर नही छोड़ी,उस अज्ञात व्यक्ति ने यह भी कहा कि उसने पंचायत प्रतिनिधियों की जीना मुश्किल कर दिया है ग्राम पंचायत,स्कूल,सेवा सहकारी समिति,शासकीय अस्पताल के कर्मचारियों से पैसा वसूलने की बातें भी पुलिस थाने में दी गई,जिस व्यक्ति ने उक्त जानकारी पुलिस वालों को दिए है अब उन पर गिर सकती है गाज, क्योंकि प्रूफ भी तो उन्ही को करना है जिन्होंने ढालेंद्र कुमार पर जो वर्तमान में आरोप लगाया है।
दोषी/निर्दोषी की जांच पड़ताल करना पुलिस वालों की जिम्मेदारी,निर्दोषियों पर उचित कार्यवाही अच्छी नही
बालोद जिले के अधिकांशतः पुलिस थानों में अकसर यह देखने को मिलता है कि कोई व्यक्ति किसी के प्रति थाने में लिखित शिकायत करते है तो पुलिसकर्मियों द्वारा शिकायत करता के लिखित शिकायत के आधार पर उस व्यक्ति को आरोपी समझ कर सीधे उन पर दबाव डालते हुए कानूनी कार्यवाही करते है,यह जानना उचित नही समझते कि क्या सच और क्या झूठ बस आवेदक के आवेदन के हिसाब से कार्यवाही प्रारम्भ कर देते है।जबकि दोषी और निर्दोषियों कि जांच पड़ताल कर कार्यवाही किया जाना चाहिए लेकिन ऐसा देखने को नही मिलता।ऐसा ही घटना ढालेंद्र कुमार के साथ हुआ जहां कुछ व्यक्तियों ने पैसा निकालने की शिकायत थाने में की तो थाने वालों ने शिकायत कर्ता का बैंक पास बुक ढालेंद्र कुमार के बैंक पास बुक से मिलान करना उचित नही समझा।
क्या कहते है गुंडराटोला की आमजनता
गुंडराटोला में घटित घटनाओ पर आम जनताओं का कहना है कि शिकायत कर्ताओ ने दल्लीराजहरा थाने में लिखित शिकायत कर पुलिस को जानकारी दिया है कि किसी व्यक्ति के बैंक पास बुक में 80000,2000,5000,1700,6000 रुपये था लेकिन जिस लड़के ने पैसा निकाला उसने मात्र 1000,1000 हजार ही निकाला है ऐसा बोलते है।गुंडराटोला के आम जनताओं का यह भी कहना है कि घटना घटित होने के कुछ दिनों बाद ताजा मामला लड़के के बारे में सुनने को मिला है जिसे मीडिया कर्मियों को बता पाना उचित नही समझे।आम जनताओं से जब आमने सामने चर्चा हुई तो ढालेंद्र कुमार का मामला पैसा निकालने का नही अपितु कुछ नया घटनाये सुनने की बाते सुर्खियों में आ रहे है।आखिर सच्चाई क्या है।
वजह क्या था कि सच को छुपाकर झूठ स्वीकार कर बदनाम होना उचित समझा
सच और झूठ की तह तक जाने पर पता चल रहा है कि ढालेंद्र कुमार साहू द्वारा पैसा निकाले जाने वाली घटनाएं बेबुनियाद है उन पर झूठा आरोप लगाया गया है,सच तो यह है कि ढालेंद्र कुमार ने गुंडराटोला में ऐसे अप्रिय घटना को अंजाम दिया है जिसे स्वयं बता पाना उचित नही समझा और नही कुछ ग्रामवासियों ने,आजपर्यंत ढालेंद्र कुमार पर लगे आरोप निराधार है अप्रिय घटनाओं को छुपाने के लिए झूठ का सहारा लिया जिसे आम जनता हकीकत मान रहे।लेकिन हकीकत कही और बया कर रही जो शीघ्र ही सामने आएगा।