धमतरी: प्रतिबंधित डिस्पोजल झिल्ली डंप करने और खपाने से कुछ व्यापारी बाज नहीं आ रहे है। निगम ने फिर कार्यवाही की है और गाड़ी भरकर झिल्ली डिस्पोजल जप्त किया गया है। ज्ञात हो कि मानव जीवन के साथ साथ पर्यावरण की सेहत को लेकर झिल्ली और डिस्पोजल पर प्रतिबंध लगाया गया है और यह प्रतिबंध लगे भी काफी समय हो रहा है।
इसके बाद भी शहर के कुछ व्यापारी अधिक कमाई के चक्कर में नियम कायदों को नजर अंदाज कर इसकी बिक्री करने और माल को अधिक मात्रा में डंप करने से बाज नहीं आ रहे है। यही वजह है कि निगम बार बार अभियान चलाकर ऐसे व्यापारियों की दुकानों गोदामों से प्रतिबंधित सामग्री जप्त कर रहा है।
निगम सूत्रो ने बताया कि शुक्रवार को निगम की टीम सिहावा रोड स्थित सतनाम ट्रेडर्स पहुंची थी, जहां से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित झिल्ली डिस्पोजल जप्त किया गया है, जोकि करीब 5 कार्टून में भरा मिला जिसे जप्त किया गया है।
इधर मालूम हो कि निगम की यह दो तीन दिन के भीतर दूसरी कार्यवाही है। गुलाब ट्रेडर्स वैभव प्रोविजन स्टोर्स किशोर किराना समेत अन्य जगह भी निगम ने कार्यवाही की थी। इस संबंध में निगम उपायुक्त श्री सार्वा ने बताया कि यह कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी, दुकानदारों पर चलानी की कार्यवाही की जायेगी।