
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पुलिस आरक्षक की गंदी करतूत सामने आई है। आरक्षक अपने सरकारी क्वार्टर में लड़की को लेकर उसके साथ कई घंटे कमरे में साथ रहा। इस दौरान अचानक लड़की की आवाज सुनकर जब लोग वहां आए तो हैरान ही रह गए। इसके बाद भड़के लोगों ने थाने का घेराव कर कार्रवाई की मांग की। (constable and girl sex in govt quarter)
READ ALSO-CG BREAKING : नर्स को बंधक बनाकर 5 आरोपियों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, हाथ-
constable and girl sex in govt quarter : लोगों की माने तो पोरसा थाने में पदस्थ आरक्षक गाजेंद्र बडरिया सरकारी क्वार्टर में लड़की को लाकर उसके साथ रंगरलियां मना रहा था। जानकारी लगते ही लोगों ने इसका विरोध किया तो आरक्षक लड़की को बाइक में लेकर भाग गया। इस दौरान आरक्षक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलते हुए तीन चार लोगों को ठोकर मार दी। इससे भड़के लोगों ने चक्काजाम कर दिया। करीब 3 घंटे तक पोरसा थाने के बाहर जुटे सैकड़ों लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
READ ALSO-BREAKING: 35 हजार का यह शानदार स्मार्टफोन 6 हजार रुपये से कम में मिल रहा है,
constable and girl sex in govt quarter : लोगों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही और गंदी सूरत सामने आई है। शिकायत के बाद भी लापरवाह आरक्षक के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं लोगों ने आरक्षक पर गुंडागर्दी का भी आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार आरक्षक को लाइन अटैच किया गया है। एसडीओपी का कहना है कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। (constable and girl sex in govt quarter)
- मुरलीपुरा में फैन बेल्ट गोदाम में भीषण आग, दमकल की 30 से अधिक गाड़ियां मौके पर
- नारायणपुर में बड़ा खतरा टला: सुरक्षाबलों ने बरामद किया प्रेशर कुकर बम, पुलिस ने की सतर्क रहने की अपील…
- Liquor Shop Closed: भोपाल में होली और रंगपंचमी पर शराब बिक्री पर रोक, दो दिन बंद रहेंगी दुकानें
- रायपुर में होली की धूम: Stree 2 (स्त्री 2) थीम पर बनी अनोखी होलिका बनी आकर्षण का केंद्र
- रायपुर: निर्दयी मां! 2 महीने की मासूम को झाड़ियों में फेंका, चींटियों से घिरी मिली बच्ची…