RAIPUR :- Chhattisgarh school sweeper छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारियों की बड़ी उम्मीद, 3 अगस्त की होने वाले विभागीय कमेटी की बैठक निगाहें टिकी स्कूल सफाई कर्मचारियों को विभागीय कमेटी से बड़ी उम्मीद है, क्योंकि स्कूल सफाई कर्मचारी 11 वर्षो से लंबित मांग अंशकालीन से पूर्णकालीन किए जाने को लेकर 5 अक्टूबर 2021 को स्कूल मंत्रालय स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा कमेटी का गठन किया गया था ।
ये भी पढ़े :- BREAKING : छत्तीसगढ़ में अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, ट्रांसफर को लेकर आया ये निर्देश
जिसकी मंत्रालय में दो बैठक हो चुकी है तीसरा और अंतिम बैठक 3 अगस्त 2022 को दोपहर 3:00 बजे मंत्रालय में बैठक आयोजित कि जाएगी. यह जानकारी स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा ने दी है
Chhattisgarh school sweeper संघ के प्रांत अध्यक्ष संतोष खांडेकर,उपाध्यक्ष छाया साहू, कोषाध्यक्ष भुनेश्वर लहरें,मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा,बस्तर संभाग अध्यक्ष अहिल्या सोनवानी,सरगुजा संभाग अध्यक्ष दुलारचंद कश्यप,रायपुर संभाग अध्यक्ष श्याम सागर,दुर्ग संभाग प्रभारी सदस्य शत्रुघ्न देवांगन,ललित कौशिकअशोक मांडले महेंद्र चंद्राकर बिलासपुर संभाग प्रभारी सदस्य भुनेश्वर भास्कर, परदेस पलानगे,चेतराम ध्रुवे,संतोष नवरंग आदि सदस्यों है
सदस्यों ने बताया कि 3 अगस्त के कमेटी को बैठक को लेकर कर्मचारियों में उत्साह का माहौल है 43301 कर्मचारियों की उम्मीदें 3 अगस्त की बैठक पर टिकी हुई हैl और सैकड़ों की संख्या में स्कूल सफाई कर्मचारी मंत्रालय पहुंचने की जानकारी मिल रही है
ये भी पढ़े :- सेक्स करते वक्त मंगेतर की मौत, शादी से पहले होने वाली पत्नी को खुश करने किया था ये काम