
गरियाबंद: सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय पोंड़ में मंगलवार को शाला प्रवेशोत्सव आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां एवं भारत माता के तैल चित्र पर पुष्प माला एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, अध्यक्षता शाला प्रबंधक घासीराम साहू, विशिष्ट अतिथि फिंगेश्वर जनपद पंचायत सदस्य दीपक साहू उपस्थित रहे। अतिथियों एवं शाला परिवार के द्वारा बच्चों को तिलक लगाकर एवं मुंह मीठा कर शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने अपने जिला पंचायत विकास 15वे वित्त निधि से सरस्वती शिशु मंदिर पोंड़ को प्रदत्त वाटर कूलर का सभी की उपस्थिति में लोकार्पण कर विद्यालय को समर्पित किया।
उपस्थित लोगों व बच्चों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर सनातन संस्कृति एवं संस्कारों की पाठशाला है जहाँ प्राचीन वैदिक परंपरा से ओतप्रोत शिक्षा बच्चों को दी जाती है। परिवार में बड़ो के साथ कैसे व्यवहार करें,घर के बाहर मित्रों से कैसे व्यवहार करें ? जीवन जीने की कला हमें सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्यगण देते हैं। अच्छी,सस्ती व सर्वसुलभ शिक्षा के साथ साथ संस्कारवान पीढ़ी का निर्माण कैसे ही इसकी चिंता करने का कार्य सरस्वती शिशु मंदिर के सेवाभावी आचार्यों के द्वारा किया जाता है।
यहां की शिक्षा प्राप्त कर आज अनेक लोग प्रदेश व देश की सेवा में सदैव तत्पर होकर कार्य कर रहे हैं। घासीराम साहू ने कहा कि अब हमें पुनः विद्यालय में पढ़ाई-लिखाई के साथ -साथ अन्य गतिविधियों में भी अपने रुचि अनुसार भाग लेना चाहिए। अनुशासित ढंग से प्रतिदिन विद्यालय आना है यह संकल्प के साथ इस शिक्षा सत्र की शुरुआत करें। जनपद सदस्य दीपक साहू ने कहा कि शिक्षा हमारे जीवन स्तर पर सुधारती है और शिक्षा से ही हमारी पहचान बनती है हम शिक्षा पाकर अपना और देश का भविष्य उज्जवल बना सकते हैं। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य देवी सिंह ध्रुव ने आभार व्यक्त किया व नवप्रवेशी बच्चों व विद्यालय के सभी भैया-बहनों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान अध्यक्ष श्री यादराम साहू, वरिष्ठ पालक श्री गोपाल साहू, श्री भूपेंद्र साहू, वरिष्ठ नागरिक श्री बरातू राम साहू,आचार्य श्री मिथिलेश दाऊ, भीषम साहू, केदार सोनवानी, भीखम निषाद, गिरधर सोनवानी, लकेश्वर पटेल, बहन भगवती साहू, हीरमोतीन दीवान, केकती साहू, डोमेश्वरी साहू, माधुरी पटेल सहित पालक गन उपस्थित रहे।