
आरंग: छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर अपने पांच सूत्रीय लंबित मांगो को लेकर 7 जुलाई 2023 को आयोजित एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर धरना-प्रदर्शन को लेकर संयुक्त मोर्चा अडिग है,प्रांतीय एवं जिला ईकाई के निर्देशानुसार संयुक्त मोर्चा के बेनर तले आरंग विकास खंड के समस्त कर्मचारी अधिकारीगण धरना स्थल जनपद पंचायत कार्यालय के सामने एकत्र होकर 11 बजे से धरना-प्रदर्शन करेंगे।हमारी पांच सूत्रीय मांग मे से केवल एक मांग महंगाई भत्ता के संबंध में आज माननीय मुख्यमंत्री जी ने जुलाई 2023 से 5% महंगाई भत्ता देने का निर्णय लिया व आदेश जारी हुआ संयुक्त मोर्चा माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्णय का स्वागत करती है।
किन्तु शासन द्वारा अन्य प्रमुख मांग सातवे वेतनमान के अनुरूप गृह भाडा भत्ता प्रदान करने व शेष मांगो पर विचार नही करने से कर्मचारी जगत में आक्रोश व निराशा व्याप्त है।ज्ञातव्य है संयुक्त मोर्चा महंगाई भत्ते की मांग केन्द्र के समान देय दिनांक से करते आ रही है वहीं वर्तमान मे घोषित 5% महंगाई भत्ता का एक प्रतिशत जनवरी 2022 से तथा चार प्रतिशत जुलाई 2022 से लंबित है जिसे शासन पूरे एकवर्ष बाद राज्य के कर्मचारी अधिकारियो को दे रही जबकि इस आदेश के बाद भी जनवरी 2023 का चार प्रतिशत महंगाई भत्ता लंबित रहेगा। इसलिए संयुक्त मोर्चा अपने ऑदोलन को लेकर अडिग है।
छ ग कर्म.अधि.फेडरेशन आरंग के संयोजक माणिक लाल मिश्रा,सहसंयोजक टेपेन्द्र बैस, महासचिव संतलाल साहू, छत्तीसगढ शिक्षक संघ के संभागीय सचिव ओंकार वर्मा,छत्तीसगढ टीचर्स एशोसियेशन के अध्यक्ष हरीश दीवान,क्रांतिकारी शिक्षक संघ के लखमेंदर बौद्ध, छत्तीसगढ लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष केशव कुमार डहरिया,छ ग शिक्षक संघ अध्यक्ष रेखराम ध्रुव,छ ग कर्मचारी कांग्रेस के अध्यक्ष नेत्रचंद जोशी, स्वास्थ्य संयोजक कर्म.संघ अध्यक्ष धनेश कुमार बघेल, छ ग तृतीय वर्ग शास.कर्म. संघ अध्यक्ष रामकुमार सिन्हा, अरविन्द वैष्णव, छ ग पटवारी संघ से राहुल जोशी,छ ग व्याख्याता संघ अध्यक्ष जी आर टंडन, सुरेंद्र चंद्रसेन, जितेंद्र शुक्ला, होरी लाल पटेल, नूतन मांडले, प्रह्लाद शर्मा,रोशन चंद्राकर, विजय देवांगन ,दीपक दुबे, सुदर्शन दास, धनंजय साहू,सुनील पटेल, पोखन साहू, कोमल वर्मा, जग्गू राम साहू,युवराम साहू, अनिल चतुर्वेदी,कुलेश्वर साहू, अमित अग्रवाल,किशोर कोटरने,भरथरी लाल वर्मा, दीनदयाल साहू,परमेश्वर चतुर्वेदनी आदि ने कल के धरना-प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कर्मचारी अधिकारियों को शामिल होकर ऑदोलन को सफल बनाए जाने की अपील की है।
रिपोर्टर – नमनश्री वर्मा आरंग