छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल अब फिर से चालू शिक्षा सत्र से 10वीं-12वीं कक्षाओं का पूरा पाठ्यक्रम लागू कर रहा है। बोर्ड की अगली परीक्षाओं में पूरे पाठ्यक्रम से सवाल पूछे जाएंंगे। कोरोना संकट की वजह से बोर्ड दो साल से अपने पाठ्यक्रम के 30-40% हिस्से को हटाकर पढ़ाई करा रहा था। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं.(Now questions from the entire syllabus)
read also-छत्तीसगढ़- सुनहरा मौका यहां 256 पदों पर होगी सीधी भर्ती, 5 जुलाई है अंतिम तारीख
बोर्ड की ओर से कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 और 2021-22 के दौरान कोरोना संकट की वजह से स्कूल बंद हुए। इसकी वजह से 2019 में लागू पाठ्यक्रम में 30 से 40% की कटौती कर लागू की गई। इस साल कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य है। ऐसे में 16 जून से शुरू शैक्षणिक सत्र में 10वीं-12वीं के मुख्य विषयों के पाठ्यक्रम में की गई कटौती को समाप्त कर संपूर्ण (100%) पाठ्यक्रम लागू किया जाता है.
read also-छत्तीसगढ़ में कल भारी बारिश की चेतावनी,कई जिलों में बिजली गिरने की आशंका, प्रदेश में मानसून सक्रिय
बोर्ड ने पाठ्यक्रम और उसका ब्लू प्रिंट अपनी वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर भी उपलब्ध कराया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कहा है कि नए सत्र 2022-23 के दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षा में सभी विषयों के संपूर्ण पाठ्यक्रम के मुताबिक ही अध्ययन-अध्यापन हाेगा.
दो साल केंद्रों पर परीक्षाएं भी नहीं हो पाई थीं
कोरोना संकट की वजह से 2020 और 2021 में बोर्ड की परीक्षाएं भी केंद्रों पर नहीं हो पाई थी। बोर्ड ने इसके लिए घर से कॉपी लिखने का विकल्प दिया था। 2022 में पहली बार केंद्रों पर परीक्षा ली गई। उसी समय स्पष्ट कर दिया गया था कि स्थिति सामान्य रही तो पाठ्यक्रम की कटौती खत्म की जाएगी.(Now questions from the entire syllabus)