Chhattisgarh model and Gujarat model एक समय था जब देश में गुजरात मॉडल की चर्चा होती थी और चर्चा क्यों ना हो क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सीएम रहते गुजरात के जो कायाकल्प किया था उसे पूरा देश भलीभांति जानते हैं, वहीं अब देश में गुजरात मॉडल के बाद छत्तीसगढ़ मॉडल की लगातार देश में चर्चा हो रही है, चर्चा क्यों ना हो, क्योंकि भूपेश सरकार के कामकाज लगातार देशभर में चर्चित है,
Read More-CM भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा, चंदखुरी, गिरौदपुरी, और सोनाखान का बदलेगा नाम, यह होगा नाम, देखिए
Chhattisgarh model and Gujarat model छत्तीसगढ़ के परिदृश्य से बात किया जाए तो आने वाले 2023 में विधानसभा चुनाव हैं ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों सत्ता की कुर्सी हासिल करने में जुट गई है एक दूसरे पर वार पलटवार जारी है, अब यह लड़ाई छत्तीसगढ़ बनाम गुजरात मॉडल पर आकर टिक गई है, बीजेपी और कांग्रेस दोनों अपने-अपने मॉडल को बेहतर बता रहे हैं, लेकिन सोचने और समझने वाली बात है कि आगामी चुनाव में किस मॉडल पर प्रदेश की जनता भरोसा जताती है,
Chhattisgarh model and Gujarat model वही बीजेपी भूपेश सरकार की खामियों और वादाखिलाफी को जन-जन तक पहुंचाने की मुहिम छेड़ने की बात कर रहे है, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुजरात मॉडल पर तंज कसते हुए छत्तीसगढ़ मॉडल पर जमकर तारीफ किया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ मॉडल को गुजरात मॉडल से बेहतर बताते हुए कहा की गुजरात मॉडल लोगों की जेब से पैसा निकाल दी है और छत्तीसगढ़ मॉडल लोगों की जेब में पैसा डालती है, इतना ही नहीं सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी नेताओं को चुनौती भी दी है,
Read More-JobS : बिजली कंपनी में डाटा एंट्री आपरेटर के 400 पदों पर निकली भर्ती, देखिए पूरी जानकारी
Chhattisgarh model and Gujarat model इन दोनों मॉडल पर चुनाव लड़कर किसी राज्य में देख ले समझ आ जाएगा, की लोग किस मॉडल को पसंद करते हैं, इस स्थिति में छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की योजनाएं छत्तीसगढ़ में भी खूब भा रहे हैं, छत्तीसगढ़ आने वाले कांग्रेस के तमाम नेता छत्तीसगढ़ मॉडल की जमकर तारीफ कर रहे हैं
Read More-BREAKING पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी की मौत, कमरे में इस हालत में मिली लाश,जांच में जुटी पुलिस
Chhattisgarh model and Gujarat model हालांकि विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में वार पलटवार और बयानबाजी का सिलसिला लगातार प्रदेश में चलता रहेगा, लेकिन आने वाले वक्त में यह साफ हो जाएगा कि प्रदेश की जनता छत्तीसगढ़ मॉडल या फिर गुजरात मॉडल में से कौन से मॉडल को पसंद करते हैं.