CG BREAKING: बिजली ऑफिस से 13 लाख से अधिक की लूट, 4 नकाबपोश बदमाशों ने दी वारदात को…

बिलासपुर। जिले के दयालबंद स्थित बिजली ऑफिस में 4 नकबापोश बदमाश एटीपी ऑपरेटर को बेहोश कर नकदी 13 लाख 33 हजार रूपए लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी में कैद हुए कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है। वहीं डॉग स्कवायड के जरिए आरोपियों की पतासाजी कर रही है। (Four masked miscreants made)
READ ALSO-इस एक्टर ने फ़िल्मी दुनिया से लिया ब्रेक, बताई ये वजह, फैंस हुए हैरान…
बता दें कि दयालबंद में सीएसईबी का सहायक अभियंता कार्यालय है, जहां बिजली बिल कलेक्शन का काम होता है. विभाग ने यहां बिजली बिल जमा करने के लिए एटीपी (ऑल टाइम पेमेंट) मशीन लगाया है। सोमवार देर शाम एटीपी ऑपरेटर विरेंद्र सोनवानी एटीपी मशीन में कलेक्ट हुए पैसे की काउंटिंग कर रहा था, इसी दौरान 4 अज्ञात हथियार बंद नकाबपोश वहां पहुंचे और उन्होंने स्प्रे छिड़ककर विरेंद्र को बेहोश कर दिया।
इसके बाद नकाबपोश 13 लाख 33 हजार कैश लेकर फरार हो। ऑपरेटर की माने तो नकाबपोश हाथ में चाकू रखे हुए थे। साथ ही उनका एक साथी बंदूक निकालने की बात कह रहा था। इधर घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस और डॉग स्कवायड की टीम मौके पर पहुंची है, नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश की जा रही है। जांच में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं, सीसीटीवी में कैद हुए संदेहियों की तलाश जारी है। (Four masked miscreants made)
- Latest News: खाद की कमी व भ्रष्टाचार के आरोपों पर किसान-कार्यकर्ताओं ने गले में फांसी का फंदा बाँधकर कलेक्ट्रेट घेराव, प्रबंधक हटाने की मांग…
- Raipur Crime: 4 महीने से फरार 5 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर Tomar Brothers पुलिस की पकड़ से बाहर…
- CG News: हसदेव नदी पार करते वक्त बहा हाथी का शावक, झाड़ियों में मिली लाश…
- रायपुर में अपराधियों का नया ट्रेंड: सोशल मीडिया पर हथियार लहराकर दिखा रहे दबंगई…
- रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध अंग्रेजी शराब कारोबार का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार…