छत्तीसगढ़बड़ी खबर

Chhattisgarh: मेघा संकुल एफ एल एन प्रशिक्षण का समापन प्रशिक्षणार्थियों ने किया पुस्तक दान…

गरियाबंद: शिक्षा स्कूल शिक्षा विभाग के द्धारा विकासखंड फिंगेश्वर अंतर्गत मेगा संकुल स्तरीय FLN बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन संकुल केंद्र तरीघाट में हुआ|जिसमें तरीघाट संकुल लोहरसी संकुल और छुईहा संकुल के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित हुआ| अंतिम दिवस प्रशिक्षण का शुरुआत मां शारदे की पूजा अर्चना से हुआ जिसमें शालिकराम साहू के द्वारा प्रेरणा गीत एवं खोमन सिन्हा के द्वारा प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया गया.

इस प्रशिक्षण में निपुण भारत मिशन और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत FLN के 12 Module और नवा जतन के सात ससक्त बिन्दुओं पर विशेष चर्चा-परिचर्चा,कार्यशाला का आयोजन किया गया साथ ही प्रशिक्षण के दौरान विकासखंड श्रोत समन्वयक टिकेंद्र यदू का आगमन हुआ उन्होंने अपनी उद्बोधन में तीन दिनों के प्रशिक्षण को बहुत ही सारगर्भित ढंग से प्रशिक्षणार्थी को परोसा और पुस्तक दान महा अभियान के बारे में बताया और सभी प्रशिक्षणार्थियों को कहा कि पुस्तक दान महा अभियान हमारा जिला प्रशासन का अभिनव पहल है जिसके लिए हर शिक्षक को जो पुस्तक अपने घर में रखी है जिनका उपयोग नहीं कर रहे हैं उसको आप पुस्तक दान कर सकते हैं.

जिससे अध्यनरत बच्चे अपने भविष्य निर्माण में इनका उपयोग कर सकते हैं क्योंकि पुस्तक ज्ञान का सागर है इसमें असीमित ज्ञान है साथ ही हर व्यक्तियों को पुस्तक का अध्ययन करना चाहिए जिससे बुद्धि क्षमता का विकास होता है आगे यदू ने कहा की हमारे जिला प्रशासन के द्वारा बहुत ही सुंदर सुंदर अभिनव पहल चलाया जा रहा है जिसमें बोलेगा बचपन उड़ान पुस्तक दान महादान जिसमें हम सबकी भागीदारी जरूरी है बुनियादी शिक्षा नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बुनियादी शिक्षा का मुख्य उद्देश्य विषय आधारित शिक्षा के साथ शिक्षार्थी का चारित्रिक एवं नैतिक विकास करना है।

इस प्रशिक्षण में तीनों संकुलों के प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक विजय ध्रुव, शालिक राम साहू, रूप सिंह नेताम, कमलेश साहू, रूप सिंह दीवान, श्रीमती जागेश्वरी ध्रुव, श्रीमती यशोदा ध्रुव, श्रीमती धनमत नेताम, श्रीमती सरिता गायकवाड,शिक्षक खोमन सिन्हा देवलाल चतुर्वेदी, कला कुमार सिन्हा , सुरेश कंवर, वीरेंद्र ध्रुव, छत्रपाल साहू , मनोज पटेल, लालजी सिंहा, कीकू ध्रुव, परमानंद ध्रुव, तेज कुमार मांडले,आसाराम रजक , संतोष वर्मा, फणेश्वर कंवर ,वीरेंद्र ध्रुव ,श्रीमती जमुना ध्रुव ,श्रीमती वीणा ध्रुव ,श्रीमती आभा गंधर्व, संकुल समन्वयक लोहरसी दुलेश्वर सिन्हा जी, संकुल समन्वयक तरीघाट सुरेश गुप्ता जी, संकूल समन्वयक छुईहा गिरवर यादव जी और मास्टर ट्रेनर नुमेश कंवर जी थे|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button