बालोद/पीपरछेड़ी: बालोद की माँ शीतला सेवा समिति ने बालोद जिला के लिए इतिहास रच दिया। पूरे जिलेवासियों को शिव से साक्षात्कार करने का मौका दिया। श्रद्धालु पंडाल में पहुंच कर भजन और कीर्तन में रमे हुए है।4 दिन कैसे गुजरा किसी को पता ही नही चला।इस कार्यक्रम को सफल करवाने वाले समिति के रवि श्रीवास्तव, अन्नपूर्णा श्रीवास्तव,मोहित साहू व भगवती साहू व अन्य लोगों की प्रयास से यह वृहद कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है।अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित मिश्रा जी की महाशिव पुराण को सुनने लोग दूर दूर तक जाते है,ऐसे में आज बालोद में कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
यह शिव तत्व ही तो है जो लाखों लोगों को बांधे रखता है। आज की मेरा कलम शिव और शिव भक्तों को समर्पित है,यह इसलिये भी की पिछले सप्ताह भर से शिव शक्ति की बयार बह रही है,लाखों लोग हमारे शहर में आ रहे है,शहर के लोग आने वाले व्यक्तियों को व्यवस्था दे रहे है,इसलिये आज मेरे कलम को पूरी तरह से शिव और शिव भक्तों को समर्पित किया गया है।कथा पंडाल में रोज लोगो की यह बढ़ती भीड़ साबित करती है कि शिव तत्व ही है जो इतने लोगो को बांधे रखता है।
एक सामान्य कार्यक्रम में यदि मंच पर कार्यक्रम दे रहे लोग नजर नही आते तो पंडाल के सामने बैठे लोग चिल्ला उठाते है,मंच से आवाज सुनाई नही देते तो भी लोग आवाज उठाने लग जाते है,लेकिन पण्डित मिश्रा जी के इस कार्यक्रम में न तो कहि से कोई आवाज आती है और नहीं किसी को कोई परेशानी होती है,बीते 4 दिनों से हमने यही देखा कि लोग उक्त स्थान में पहुंच गए है वह उनके लिए बहुत बड़ी बात होती है,कथा सुनाई दे रही है नही दे रही है,महाराज जी दिखाई दे रहे है नही दिखाई दे रहे यह लोगों के लिए कोई मायने नही रखता।लोग तो बस इतना ही कहते है की भगवान ने हमे इस कथा स्थल पर भेज दिया है यह उनके लिए बड़ी बात है।