छत्तीसगढ़बड़ी खबर

Chhattisgarh: कोमाखान क्षेत्रवासियों को मिली कॉलेज, जानेंं खल्लारी MLA द्वारिकाधीश की ड्रीम प्रोजेक्ट! 

महासमुंद: कोमाखान क्षेत्रवासियों को महाविद्वालय कॉलेज मिल गई। तकरीबन यहां सभी विषयों पर छात्र अध्यापन कर पाएंगे। सावन की अंतिम सोमवार महापर्व पर खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने कॉलेेज की फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर ठाकुर उदयप्रताप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार नीरज गजेंद्र, तेजन चंद्राकर, संतोष जैन, गुलजार खान, विष्णु महानंद, राजेश त्रिपाठी समेत कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

जानें विधायक का आने वाले ड्रीम प्रोजेक्ट

नर्रा को मिले 10 बिस्तर अस्पताल

कोमाखान को मिले 30 बिस्तर अस्पताल

बागबाहरा को मिले 50 बिस्तर अस्पताल

सुअरमार गढ़ की सुंदरता बढ़ाने डेढ़ करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट

रबि फसल की शुरुआत कोमाखान से

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि पहले किसान एक फसल ही लेते थे। लेकिन रबि फसल की शुरुआत कोमाखान राजा साहब ने सिखाया, आज लगभग सभी किसान दो फसल लेकर खुशहाल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि नवीन महाविद्वालय के नाम के सामने यहां के राजा साहब का नाम आगे जुड़ जाए इसके लिए मै भरपूर प्रयास करूंगा।

 

संसदीय सचिव द्वारकाधीश का ब्राह्मण समाज ने किया अभिनंदन

ब्राह्मण समाज कोमाखान द्वारा कोमाखान क्षेत्र के विकास के लिए किए गए योगदान पर संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव का अभिनंदन अध्यक्ष शिव प्रसाद उपाध्याय सचिव डा विजय शर्मा,डा अरुण शुक्ला, भास्कर राव कान्ति तिवारी,  राजेश त्रिपाठी, राजेंद्र  शर्मा, देवव्रत शर्मा, सपन उपाध्याय,सुनील शुक्ला, जितेंद्र खरे, सुनील शुक्ला ने अभिनंदन पत्र, शाल, रुद्राक्ष माला के साथ अभिनंदन वाचन किया। उपाध्याय ने कहा की ब्राह्मण समाज सभी जाति वर्ग अमीर गरीब सबकी मंगल कामना कर  स्वच्छता स्वास्थ्य, शिक्षित समाज का निर्माण करता है। इन्ही भावनाओ को यशश्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने कोमाखान के वर्षो पुरानी मांग तहसील, आधुनिक सुविधा संपन्न कोआपरेटिव बैक, अंग्रजी मीडियम आत्मानंद विद्यालय,नवीन महाविद्यालय, भव्य रेस्ट हाउस, सुअर मार गढ़ के ऐतिहासिक सांस्कृतिक विकास के लिए डेढ़ करोड़ का विकास प्रांकलन पर साधुवाद देते हुए मंगल शुभकामना के साथ आशिर्वाद दी।

विदित हो कि कोविड़ काल में विप्र समाज ने बच्चो के लिए लाउडस्पीकर की शिक्षा, कोवीड मरीजों के लिए पौष्टिक प्रसाद वितरण, गरीब छात्रों के लिए पट्टी कापी एवम चलीत पुस्तकालय,  स्वच्छता, एवम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति, दहेज निषेध, जलवायु परिवर्तन में डा विजय शर्मा, डा विश्वनाथ पाणिग्रही, डा अरुण शुक्ला, डा राजेंद्र शर्मा मीडिया में जागरूकता की पहल भास्कर राव ने जनता की बात कार्यक्रम से सरकार के बीच सेतु का काम कर नवाचारी पहल की शुरुवात की जिसे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली। कोमाखान में मिली सौगात से जो ऊर्जा मिलेगी, यहां की भूमि  विलक्षण प्रतिभा की खान है इसलिए कोमाखान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button