
CRIME NEWS: प्रकाश काडू ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह गली नं. 04 महात्मा गांधी नगर अमलीडीह रायपुर मंे निवास करता है एवं प्राइवेट मे एकाउंटेन्सी का काम करता है। प्रार्थी का बेटा तनमय काडू दिनांक 27-11-2023 को ट्यूशन पढकर अपने घर जा रहा था कि टैगोर नगर चौक से एक ड्यूक बाईक तथा एक स्कूटी मंे सवार कुछ लडके तन्मय काडू के पीछे पीछे आये और अपने बाईक को आगे कर देते थे जिन्हे प्रार्थी का बेटा कैसे बाईक चलाते हो बोलने पर मदर टेरेसा वृद्व आश्राम के सामने टैगोर नगर रायपुर पास लडके प्रार्थी के बेटा को रोक लिये और अश्लील गाली देते हुए खींचकर बाईक से उतारे एवं मार पीट करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हत्या करने की नियत से अपने पास रखंे चाकू से मारकर गंभीर चोट पहुंचाकर फरार हो गए, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियो के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 458/23 धारा 341, 294, 506, 324, 307, 34 भादवि. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी एवं पीडित सहित आस-पास के लोगो से विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यो द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरो के फुटेजो का अवलोकन करने के साथ ही मोटर सायकलो के नम्बरांे के आधार पर लड़को की पहचान मौदहापारा निवासी हर्ष कोसले, अभय रक्सेल एवं रवि रक्सेल के रूप में की जाकर आरोपियो की पतासाजी करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी हर्ष कोसले, अभय रक्सेल एवं रवि रक्सेल को गिरफ्तार कर आरोपियो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर कार्यवाही किया गया।