
जशपुर: जिले के दुलदुला जनपद पंचायत में पदस्त करारोपण अधिकारी कविराज साय पैकरा के संबंध मे आरटीआई एक्टिविस्ट एवं विधि संकाय के छात्र शिवदत्त शर्मा ने बताया कि करारोपण अधिकारी के विरुद्ध नाम न बताने की शर्त पर उन्हें जानकारी प्राप्त हुई कि जिन दस्तावेजो के सहारे कविराज साय नौकरी कर रहे हैं वो भी फ़र्ज़ी है तथा वे भर्ष्टाचारीता में भी पूरी तरह संलिप्त है, दुलदुला जनपद मे हर एक कार्यों (पंचायत का ऑडिट सचिव को प्रभार देना एवं अन्य) के लिए पंचायत के सचिव एवं सरपंचों से करारोपण अधिकारी द्वारा मनमाना राशि की मांग करने की बात सामने भी सामने आई एवं उनकी कमाई प्रत्येक वित्तीय वर्ष की कितनी है जिसका कोई अनुमान नही है, देखने पर प्रथम दृष्टया इनके वार्षिक वेतन से बहुत अधिक प्रतीत होती है। प्राप्त सूचना की पुष्टि हेतु जब शिवदत्त शर्मा ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी निकालनी चाही तो व्यक्तिगत जानकारी कह कर जानकारी देने से मना कर दिया गया।
जिसकी शिकायत उन्होंने उच्चाधिकारियों से करते हुए जांच कर विधि अनुरूप आवस्यक दंडात्मक कार्यवाही की मांग की है। आगे उन्होंने पत्र में बताया कि इनके पास झारखण्ड से पंजीकृत एक कार, आवासीय घर जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक संचालित है दो मंजिला, जे.पी लॉज जो तीन मंजिला है एवं स्वयं का आवास जो सरकारी जमीन पर बना हुआ है जो तीन मंजिला है इनके रिश्तेदारों एवं सगे-संबंधियों के नाम से कई जगह अपने निवास स्थान नगरपंचायत कुनकुरी जिला जशपुर में लिए गए है।