
संवाददाता देव प्रसाद बघेल
गरियाबंद: छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग आदेशानुसार 26जून को शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी सकुंल केंद्र लोहरसी में बरसात की पहली रिमझिम फुहारों के साथ शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन हर्षोल्लास पूर्वक किया गया ।कार्यक्रम के शुभारंभ विद्यादायिनी मां सरस्वती के पूजा अर्चना कर अतिथियों द्वारा किया तत्पश्चात कक्षा पहिली के लिए चिन्हाकित26 में आज नव प्रवेश लिए 08 बच्चों का चंदन बदन गुलाल लगाकर स्वागत कर मुँह मीठा कराया गया साथ ही आज उपस्थित70 बच्चों का भी स्वागत कर मुंह मीठा कराकर अतिथियों द्वारा सभी बच्चों को निःशुल्क गणवेश एवं पाठ्यपुस्तक का वितरण कराया गया।
प्रधानमंत्री सुपोषण योजना के तहत माध्यान्ह भोजन में खीर चांवल,दाल,आलू चना की सब्जी परोसा गया।कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्था के प्रधान पाठक राज्यपाल शिक्षक सम्मान से पुरुस्कृत शिक्षक भागचंद चतुर्वेदी द्वारा शिक्षा विभाग द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दिया गया निःशुल्क गणवेश, पाठ्यपुस्तक, राज्य छात्रवृत्ति, निःशुल्क कॉपी, साइकल, प्रयास विद्यालय, जवाहर उत्कर्ष योजना एकलव्य अवासीय योजना, नवोदय विद्यालय, सुघ्घर पढाईवया,छलांग,अंगना म शिक्षा योजना की जानकारी दिया गया ,साथ ही इस वर्ष नवोदय विद्यालय के कक्षा6वी में प्रवेश हेतु चयनित खुशबू साहू के बारे जानकारी दिया गया। सत्र प्रारंभ के साथ आवासीय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा की तैयारी निरन्तर करवाने पालको को आश्वस्त किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच मोहन लाल साहू द्वारा आशीर्वचन के रूप में सम्बंधित करते हुए छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा बच्चों के कल्याण के लिए शिक्षा के क्षेत्र में चलाए जा योजनाओं का प्रशंसा करते नव प्रवेशी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के कामनाओ के साथ अच्छा से पढ़ाई कर अपने माँ बाप ,शिक्षक,एवं ग्राम का नाम को गौरवांवित करने आहवान की किया।कार्यक्रम को भोजराम साहू,वेदलता गोस्वामी द्वारा सम्बोधित करते शासन द्वारा दिये जा रहे निशुल्क गणवेश ,पाठ्यपुस्तक, माध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तारीफ करते हुए बच्चों को निरंतर विद्यालय आने प्रेरित किया गया।
आभार प्रदर्शन शिक्षक रेखराम निषाद द्वारा किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक लाल जी सिन्हा, टीकूराम ध्रुव,प्रदीप कुमार साहू का अमुल्य योगदान रहा।रिमझिम फुहारों के बाद में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने अपनी गरिमामय उपस्थिति देने वालो में सरपंच मोहनलाल साहू,शाला समिति के सदस्य गण वेदलता गोस्वामी, तारा साहू,लक्ष्मी यादव,चित्ररेखा यादव,ऐशु बाई साहू,भगवती साहू,गोदावरी साहू,उर्मिला साहू भोजराम साहू,रुपेश्वर साहू,थनेश साहू,सनत साहू,एवं सभी उपस्थित छात्र छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा।