क्राइमछत्तीसगढ़देशबड़ी खबर

रायपुर में इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 17 दलाल गिरफ्तार, लोकेंटो ऐप प्ले स्टोर से हटाया गया…

रायपुर: दैनिक मिड डे अखबार जनता से रिश्ता जो दिखेगा वो छपेगा की टेैग लाइन पर चलते हुए राजधानी में चल रहे गरमगोश्त के कारोबार पर लगातार खबरें प्रकाशित कर प्रशासन को आगाह करते रहा है। जनता से रिश्ता की खबरों पर पुलिस लगातर एक्शन लेने के बाद भी छोटी-छोटी मछलियां ही पुलिस की हाथ लगी। लेकिन आज तक सरगना तक पुलिस तक नहीं पहुंच पाई है। जनता से रिश्ता ने कुछ दिन पहले ही रायपुर के होटलों में चल रहे इवेंट के नाम पर नंगा नाच का कच्चा चिठ्टा खोला था, जिस पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए होटल में छापामार कर विदेशी लड़कियों के साथ शहर के रइसजादों को गिरफ्तार किया था। पुलिस औऱ गरमगोश्त के कारोबारियों में आंख मिचोनी का खेल चल रहा है। जब पुलिस वीआईपी रोड सहित शहर के बड़े होटलों पर रेड मारने जाने वाली होती है उसके पहले दलालों के मुखबिर पुलिस के एक्शन को लेकर अलर्ट कर देती है और दलाल पुलिस के एक्शन के पहले ठिकाना बदल लेते है। इन दलालों ने हर विभाग में अपने सिक्रेट एजेंट नियुक्त कर रखे है जो पुलिस के मुखिबरी का काम करते है। सू6ों से पता चला हैै कि दलालउन एजेंटों को हर महीने 25- से 50 हजार तक दलाली देते है। बदले में ये एजेंट पुलिस के एक्शन की सूचना देने के साथ बड़े दलालों के लिए लोकांटों एप के जरिए सरकारी और निजी कार्पोरेट सेंटरों में शराब, शबाब औऱ विदेशी बालाओं के डांस के ग्राहक मुहैया कराते है।

पुलिस औऱ दलालों में चल रहा खेल

गरस गोश्त के धंधे से जुड़े दलाल पूरे प्रदेश में एजेंटों का जावल बिछा रखा है। अमीर को फांसने के लिए उन्हें तरह-तरह के जुगाड़ से शिकार बनाते है। लोकांटों एप के बारे में गिरफ्तार दलाल ने बताया कि मोटे कमाई के लिए दफ्तरों में चक्कर लगाने के साथ मोटे आसामियों का मोबाइल नंबर लेकर अपने धंदे वाले लोकांटो एप के जिरए विदेशी बालाओ्ं की नग्न फोटो भेजकर ग्राहकों को आकर्षित करते है।

देह व्यापार संचालित करने वाले 17 दलाल गिरफ्तार

रायपुर शहर में देह व्यापार संचालित करने वाले 17 दलाल गिरफ्तार हुए है। 05/06.02.2025 की दरम्यानी रात्रि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत व्ही.आई.पी. मेन रोड फ्लावर वैली अमलीडीह जाने वाले रोड में कार क्रमांक सी जी/10/एफ ए/5046 के चालक द्वारा शराब के नशे में अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये एक्टिवा वाहन को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया गया था जिससे एक्टिवा वाहन में सवार 03 व्यक्तियों को चोट आने पर उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान एक व्यक्ति अरूण कुमार विश्वकर्मा की मृत्यु हो गई। प्रार्थी शाहरूख खान की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 83/25 धारा 281, 125(ंए), 110, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। तेलीबांधा पुलिस द्वारा कार में सवार आरोपिया युवती सहित आरोपी भावेश आचार्य पिता बी.एस. आचार्य उम्र 39 साल निवासी महावीर नगर गुरूद्वारा के पास थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर से पूछताछ करने पर दोनों के द्वारा अपने रिश्ते के बारे में न बताकर लगातार पुलिस टीम को गुमराह किया जा रहा था, कि कड़ाई से पूछताछ में युवती द्वारा बताया गया कि वह उज्बेकिस्तान देश के अण्डी जान क्षेत्र की निवासी है, जो जुगल कुमार के बुलाये जाने पर देह व्यापार हेतु मुंबई से रायपुर आकर एक होटल में रूकी थी।

रायपुर में इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 17 दलाल गिरफ्तार, लोकेंटो ऐप प्ले स्टोर से हटाया गया...
रायपुर में इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 17 दलाल गिरफ्तार, लोकेंटो ऐप प्ले स्टोर से हटाया गया…

दलाल ने बुलाबाया लड़कियों को

इसके साथ ही आरोपी भावेश आचार्य ने पूछताछ में बताया कि वह देह व्यापार के दलाल जुगल कुमार से मोबाईल फोन पर संपर्क कर युवती बुलाने बोला था, जिस पर जुगल कुमार द्वारा उज्बेकिस्तान की युवती को देह व्यापार हेतु रायपुर बुलाया गया था एवं भावेश आचार्य द्वारा इसके एवज में जुगल कुमार को 27,000/- रूपये दिया गया था। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना तेलीबांधा एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा दोनों आरोपियों से देह व्यापार में संलिप्त आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर तकनीकी साक्ष्य एकत्रित करते हुये आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।

जिस पर से आरोपियों के मोबाईल का सायबर सेल द्वारा परीक्षण करने पर द्यशष्ड्डठ्ठह्लश ड्डश्चश्च के माध्यम से विभिन्न देश एवं अन्य राज्यों के युवतियों का फोटो एवं कई व्हाट्सएप ग्रुप प्राप्त हुये जिसका एनालिसिस कर रायपुर में देह व्यापार में संलिप्त आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की गई तथा गिरफ्तारी हेतु अलग – अलग टीमें बनाकर रवाना की गई। टीम के द्वारा 01. रवि ठाकरे पिता स्व. कृष्णा राव उम्र 55 साल निवासी आर.डी.ए. कालोनी बोरियाखुर्द थाना टिकरापारा रायपुर। 02. जागेन्द्र उके उर्फ मोहन पिता हरि उके उम्र 29 साल निवासी हनुमान नगर पहाड़ीपारा गुढिय़ारी रायपुर को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपने साथी जुगल शर्मा सहित अन्य के साथ मिलकर देह व्यापार संचालित करना बताने के साथ ही द्यशष्ड्डठ्ठह्लश ड्डश्चश्च के माध्यम से अपने ग्राहकों को युवतियों का फोटो व रेट उपलब्ध कराना भी बताया गया। दोनों आरोपियों को दिनांक 10.02.25 को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। गिरफ्तार आरोपी रवि ठाकरे एवं जागेन्द्र उके उर्फ मोहन से इस व्यापार में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ कर प्रकरण में आरोपी बृजेश साहा, मोह. साजिद, दिनेश लिलवानी, शेख इमरान, अमित सोनी, रमेन्द्र पाठक, शेख नूरूल हक एवं दुर्गेश पनागर को गिरफ्तार कर कार्यवाही कर दिनांक 11.02.25 को आरोपी 01. मोह. साजिद पिता मो. तुफानी उम्र 28 साल निवासी ग्राम सेमरिया थाना सेमरिया जिला चतरा हाल पता गली नं. 01 रियाज का मकान मोतीनगर संतोषी नगर थाना टिकरापारा जिला रायपुर। 02. दिनेश लिलवानी पिता सेवक राम लिलवानी उम्र 30 साल निवासी देवपुरी कुर्सी फैक्ट्री के बगल कृष्णा पुरी थाना टिकरापारा जिला रायपुर। 03. शेख इमरान पिता स्व. शेख रजा उम्र 34 साल निवासी सलानी नगर गली नं. 03 संजय नगर थाना टिकरापारा जिला रायपुर। 04. अमित सोनी पिता कमल सोनी उम्र 28 साल निवासी पुरानी बस्ती सोनार पारा थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर। 05. रमेन्द्र पाठक पिता स्व. कामता प्रसाद पाठक उम्र 32 साल निवासी रायपुरा सत्यम विहार गली नं. 02 आटा चक्की के पास थाना डीडी नगर रायपुर। 06. शेख नूरूल हक पिता स्व. ताजमुल हक उम्र 49 साल निवासी चौरसिया कालोनी मस्जिद के पास थाना टिकरापारा जिला रायपुर। 07. दुर्गेश पनागर पिता मोतीराम पनागर उम्र 25 साल निवासी रविदास नगर वार्ड नं. 04 पीजी कॉलेज के पीछे थाना सिटी कोतवाली कवर्धा को न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया तथा आरोपी बृजेश साहा का पुलिस रिमाण्ड लिया गया। इस संगठित अपराध के मास्टर माईंड जुगल कुमार को लोकेशन के आधार पर 24 परगना पश्चिम बंगाल से पकड़ा गया। जुगल कुमार से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि विदेशी सहित अलग – अलग राज्यों से युवतियों को रायपुर बुलाकर अपने नेटवर्क के माध्यम से उसके द्वारा देह व्यापार कराया जाता था। पूछताछ के आधार पर उसकी पत्नि सहित प्रकरण में संलिप्त आरोपी मयंक हरपाल, मोह0 शबीर, मनोरंजन बारिक, ऋषभ शर्मा तथा 01 अन्य महिला से पूछताछ में आरोपियों द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर देह व्यापार संचालित करना बताने के साथ ही द्यशष्ड्डठ्ठह्लश ड्डश्चश्च के माध्यम से अपने ग्राहकों को युवतियों का फोटो व रेट उपलब्ध कराना स्वीकार किया गया है। प्रकरण में अब तक 02 महिला सहित कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ, तकनीकी साक्ष्य व विवेचना के आधार पर प्रकरण में जिनकी भी संलिप्तता पायी जाती है, ऐसे आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जायेगा। आरोपियों के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में भी अपराध क्रमंाक 22/25 धारा 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। गिरफ्तार आरोपी 01. रवि ठाकरे पिता स्व. कृष्णा राव उम्र 55 साल निवासी आर.डी.ए. कालोनी बोरियाखुर्द थाना टिकरापारा रायपुर। 02. जागेन्द्र उके उर्फ मोहन पिता हरि उके उम्र 29 साल निवासी हनुमान नगर पहाड़ीपारा गुढिय़ारी रायपुर। 03. बृजेश साहा पिता विधान साहा उम्र 35 साल निवासी अम्बिकापुर सरगांव थाना गांधी नगर हाल पता कमल विहार सेक्टर 07, थाना टिकरापारा जिला रायपुर। 04. मोह. साजिद पिता मो. तुफानी उम्र 28 साल निवासी ग्राम सेमरिया थाना सेमरिया जिला चतरा हाल पता गली नं. 01 रियाज का मकान मोतीनगर संतोषी नगर थाना टिकरापारा जिला रायपुर। 05. दिनेश लिलवानी पिता सेवक राम लिलवानी उम्र 30 साल निवासी देवपुरी कुर्सी फैक्ट्री के बगल कृष्णा पुरी थाना टिकरापारा जिला रायपुर। 06. शेख इमरान पिता स्व. शेख रजा उम्र 34 साल निवासी सलानी नगर गली नं. 03 संजय नगर थाना टिकरापारा जिला रायपुर। 07. अमित सोनी पिता कमल सोनी उम्र 28 साल निवासी पुरानी बस्ती सोनार पारा थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर। 08. रमेन्द्र पाठक पिता स्व. कामता प्रसाद पाठक उम्र 32 साल निवासी रायपुरा सत्यम विहार गली नं. 02 आटा चक्की के पास थाना डी.डी. नगर रायपुर। 09. शेख नूरूल हक पिता स्व. ताजमुल हक उम्र 49 साल निवासी चौरसिया कालोनी मस्जिद के पास थाना टिकरापारा जिला रायपुर। 10. दुर्गेश पनागर पिता मोतीराम पनागर उम्र 25 साल निवासी रविदास नगर वार्ड नं. 04 पीजी कॉलेज के पीछे थाना सिटी कोतवाली कवर्धा। 11. जुगल कुमार राय पिता सशान्त चंद्र राय उम्र 39 साल पता दमदमा पोस्ट नहाटा थाना गोपाल नगर नार्थ 24 परगना पश्चिम बंगाल। हाल पता अशोक नगर ट्रांसफार्मर के पास गुढिय़ारी थाना गुढिय़ारी रायपुर। 12. मयंक हरपाल पिता स्व. उमेश हरपाल उम्र 27 साल निवासी दंतेश्वरी मंदिर गोलबाजार स्टेट बैंक के पास थाना कोतवाली जिला जगदलपुर (छ.ग.)। हाल पता – जगरनाथ एनक्लेव सांई मंदिर के पास महावीर नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर। 13. मोह0 शबीर पिता कुदरतउल्ला खान उर्फ विक्की बादशाह उम्र 39 साल निवासी प्रगति विहार गुडलक फैक्ट्री के पीछे संतोषी नगर थाना टिकरापारा रायपुर। 14. मनोरंजन बारिक पिता मरली धर उम्र 32 साल निवासी ग्राम भरवाबसपुर थाना बसना जिला महासमुंद। हाल पता – सेक्टर 01 कौशल्या अपार्टमेंट फ्लैट नंबर 302 कमल विहार थाना टिकरापारा रायपुर। 15. ऋषभ शर्मा पिता कमलेश शर्मा उम्र 24 साकिन गोल्डन स्काई आई ब्लॉक 601,विशाल नगर तेलीबांधा द्य 16. देह व्यापार में संलिप्त 02 महिला दलाल।

इंटरनेशनल सेक्स रेकेट आपरेट करने वाला लोकेंटो एप प्ले स्टोर से डिलिट

रायपुर में पकड़ाए इंटरनेशनल सेक्स रेकेट को आपरेट करने वाले मोबाइल एप्लीकेशन लोकेंटो एप को गूगल ने अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है । विदेशी युवतियों के सप्लायर इसी एप पर उपलब्ध थे । और इसी से युवतियों की तस्वीरें, अन्य डीटेल्स कस्टमर्स को भेज रहे थे। बड़ी खबर ये है कि गूगल ने इस एप को प्ले स्टोर से हटा दिया है। इस बारे में गूगल ने लिखा है-हो सकता है कि इस एप ने हमारे गूगल प्ले डेवलपर प्रोग्राम नीतियों और डेवलपर वितरण अनुबंध का उल्लंघन किया हो और उसे हटा दिया गया हो या निलंबित कर दिया गया हो, या फिर डेवलप ने ही एप को हटा दिया हो। एसएसपी डा. लालउमेद सिंह ने कहा कि एप को प्ले स्टोर से हटाने की जानकारी नहीं है, लेकिन राजधानी में पकड़े गए रैकेट की सूचनाएं उच्चस्तर तक भेजी जा रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button