सूरजपुर: इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक कुछ लोगों की हत्या करने की बात कर रहा है। दरअसल सूरजपुर के मानपुर इलाके का युवक मृत्युंजय सिंह का आरोप है कि उसके ससुराल की जमीन को कुछ एक जाति के लोग गैर कानूनी रूप से कब्जा करना चाह रहे हैं।
यह विवाद न्यायालय में विचाराधीन भी है, लेकिन युवक का आरोप है कि न्यायालय का अवमानना कर एक जाति के कुछ लोग उसके ससुराल की जमीन पर कब्जा करने की फिराक में है।
युवक ने इसकी शिकायत स्थानीय थाना से लेकर कलेक्टर तक की है, लेकिन कार्रवाई ना होने की स्थिति में अब वह सोशल मीडिया पर सरेआम हत्या करने की बात कह रहा है, वहीं पुलिस के पास भी यह वीडियो पहुंच गया है। पुलिस इस वीडियो के आधार पर कार्रवाई की बात कर रही है।