
बिलासपुर: मिनोचा कालोनी स्थित सड़क की जमीन पर नमिता ऋषि के द्वारा कब्जा कर रखा गया था। जिस निगम की टीम बार-बार कब्जा हटाने का कार्य करती थी। इसके बावजूद निगम के जाते ही फिर से जमीन पर कब्जा कर लिया जाता था। वही मंगलवार को नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ता ने फिर से कब्जा हटाने पहुंची और कब्जा मुक्त कराते ही उस जमीन पर सड़क निर्माण करवा दी। ताकि दोबारा होने वाले कब्जा की आशंका को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया। इस बीच कब्जा मुक्त कराने के दौरान बीच-बीच में विवाद होते रहा।
मंगला चौक से उसलापुर ओवरब्रिज तक की सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है, लेकिन मिनोचा कालोनी के पास सड़क किनारे बंगला में रहने वाली नमिता ऋषि के साथ कुछ और लोग अब भी सड़क की जमीन पर कब्जा जमाकर रखे हुए थे। जहां बकायदा होई कोर्ट के स्टे आर्डर का बोर्ड लगा दिया गया था। इस जमीन को लेकर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा सकती है। दस्तावेज में कब्जा करने की पुष्टि के बाद निगम को समझ आ गया था कि संबंधित कब्जा छोड़ने के पक्ष में नहीं है।
इसके साथ बार-बार कार्रवाई में व्यवधान पैदा कर रहा है, क्योंकि इससे पहले भी कई बार नमिता ऋषि के कब्जे वाली जमीन को खाली कराया गया था। इसके बावजूद टीम के जाते ही उस पर कब्जा हो जा रहा था। एक तरह सड़क चौड़ीकरण के कार्य में यह बाधा बन चुका था। वही नगर निगम आयुक्त अमित कुमार के निर्देश पर फिर से कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई मंगलवार को की गई। इसके साथ ही इसे हमेशा के लिए कब्जा बनाने के लिए निगम ने यह युक्ति अपनाई कि जैसे ही कब्जा मुक्त कराया गया, वैसे ही सड़क की उस जमीन पर डामरीकरण करा दिया गया। ऐसा कर निगम ने लंबे समय से चल रहे विवाद को शांत करा दिया।
लगभग आठ बाई बीस की जमीन पर कब्जा किया गया था। कब्जा को बनाए रखने की लिए उस जमीन पर होई कोर्ट के आदेश का बोर्ड, दो पिकअप, एक 15 फीट की बड़ी सीढ़ी खड़ा किया गया था। साथ ही गड्डे कर दिया गया था, ताकि किसी प्रकार का निर्माण कार्य न हो सके। लेकिन मंगलवार को टीम ने इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की और बाधाओं को दूर भी करते गई। इस दौरान जमीन पर खड़ी दोनों पिकअप को जब्त कर लिया गया।
सड़क निर्माण व चौड़ीकरण में आने वाली हर बाधा हुई दूर
कार्रवाई से मंगला चौक से उसलापुर तक सड़क निर्माण में आने वाली हर बाधा अब दूर हो गया है। एक तरफ कार्रवाई चलता रहा तो दूसरी ओर सड़क का निर्माण भी होता रहा। अब सड़क निर्माण का कार्य अंतिम चरण में आ चुका है। जल्द ही शहरवासियों को यहां पर भी चौड़ी सड़क की सुविधा मिलने लगेगी, जिससे क्षेत्र की यातायात व्यवस्था सुगम हो पाएगी।