
गरियाबंद: छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले छत्तीसगढ़ राज्य के सभी संवर्ग के स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी 24 सूत्रीय मानगो को लेकर आज से अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहे है इसकी सूचना काफी पहले सरकार और अधिकारियों को दे दी गई है। इससे गरियाबंद जिले के जिला अस्पताल, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ वैलनेस सेंटर, उप स्वास्थ्य केंद्र सही जिले के नियमित एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी जिला मुख्यालय में एकत्र होकर सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नारे बाजी कि गई।जिले के लगभग 1200 नियमित और cho कर्मचारी आंदोलन रत है आज का धरना स्थल जिला अस्पताल के सामने था कल से धरना स्थल गांधी मैदान गरियाबंद परिवर्तित किया गया है प्रमुख मांग प्रथम मांग वेतनविसंगति, द्वितीय मांग वर्ष में 13 माह का वेतन दिया जाए, तृतीय मांग सभी संविदा, एन एच एम, जीवन दीप कर्मचारियों को नियमित जाए विगत विगत साढ़े चार वर्ष से शासन के पास मांगे लंबित है। यह जानकारी छ.प्र.स्वा.कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष नितेश कुमार सिन्हा द्वारा दी गई।