CG NEWS: किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदेगी छत्तीसगढ़ सरकार!

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को विधानसभा में घोषणा की कि अगले खरीद सीजन यानी इस साल नवंबर से होने वाली धान खरीदी में सरकार किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदेगी। इस साल खरीफ में एक एकड़ पर 15 क्विंटल धान खरीदा गया है। सीएम ने कहा कि अब सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों का एक-एक दाना धान खरीद लेगी। (Chhattisgarh government will buy 20 quintal paddy per acre from farmers)
READ MORE: CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़, 4 नक्सली गिरफ्तार
सीएम के भाषण के बाद विधानसभा के बजट सत्र का एक दिन पहले ही, 23 मार्च को समापन हो गया। इससे पहले सीएम ने विनियोग विधेयक पर चर्चा का जबाव देते हुए कहा कि अन्नदाताओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इसीलिए अब किसानों से 15 की जगह 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदा जाएगा।
उन्होंने कहा कि किसानों को कर्ज मुक्त करने एवं देश में कृषि उपज का सार्वाधिक मूल्य दिए जाने के अच्छे परिणाम राज्य में दिखने लगे हैं। भेंट-मुलाकात के दौरान यह बात आई थी कि जिन क्षेत्रों में धान का उत्पादन प्रति क्विंटल 15 एकड़ से अधिक होता है, वहां 20 क्विंटल खरीदना ही चाहिए। (Chhattisgarh government will buy 20 quintal paddy per acre from farmers)
READ MORE: BREAKING: मुख्यमंत्री ने किया बेरोजगारों के लिए बड़ी घोषणा, हर महीने खाते में आएंगे आठ हजार रुपए
लोगों की भावनायें का ख्याल रखते हुए ही आने वाले खरीफ सीजन में प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदने का फैसला लिया है। इस निर्णय से किसानों को भरपूर लाभ होगा आैर ज्यादा से ज्यादा किसान खेती के लिए प्रेरित होंगे। इस दौरान सीएम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग तो गरीबों का चावल भी खा गए।
एक्सप्लेनर }1 करोड़ टन से ज्यादा खरीदी का रिकार्ड
छत्तीसगढ़ में कुल 24.98 लाख किसान पंजीकृत
इस साल 23.42 लाख किसानों से हुई धान खरीदी
धान के बदले 22 हजार 37 करोड़ रु. का भुगतान
कुल 107.5 लाख टन धान खरीदी का नया रिकॉर्ड
अन्य घोषणाएं
रायपुर मेडिकल कॉलेज में 200 पदों पर भर्ती।
टेमरी-बनरसी को मिलेगा नगरपालिका का दर्जा।
कुरुद कॉलेज में माइक्रोबाॅयोलाजी की भी पढ़ाई।
खबरें और भी…
- मुरलीपुरा में फैन बेल्ट गोदाम में भीषण आग, दमकल की 30 से अधिक गाड़ियां मौके पर
- नारायणपुर में बड़ा खतरा टला: सुरक्षाबलों ने बरामद किया प्रेशर कुकर बम, पुलिस ने की सतर्क रहने की अपील…
- Liquor Shop Closed: भोपाल में होली और रंगपंचमी पर शराब बिक्री पर रोक, दो दिन बंद रहेंगी दुकानें
- रायपुर में होली की धूम: Stree 2 (स्त्री 2) थीम पर बनी अनोखी होलिका बनी आकर्षण का केंद्र
- रायपुर: निर्दयी मां! 2 महीने की मासूम को झाड़ियों में फेंका, चींटियों से घिरी मिली बच्ची…