गरियाबंद: जनपद पंचायत मैनपुर सभापति श्रीमती भूमि लता यादव जी के द्वारा ग्राम पंचायत सरईपानी के आश्रित ग्राम केनदूपाटी मैं रंगमंच का भूमि पूजन किया गया बता दें कि ग्रामीणों की मांग पर शासन प्रशासन द्वारा ग्राम केनदूपाटी मैं रंगमंच हेतू भूमि लता यादव के प्रयास से राशि स्वीकृत हुई जिसका आज स्थानिय जनपद सदस्य श्रीमती भूमि लता यादव जी के कर कमलों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर भूमि पूजन का कार्य संपन्न हुआ
जिसमें प्रमुख रुप से जनपद सभापति श्रीमती भूमि लता यादव जी सरपंच श्री मर्दन कपिल जी उपसरपंच श्री टीकम नागेश जी समाज सेवक श्री बोनी अवस्थी जी भाजपा मंडल गोहरापदर सोशल मीडिया प्रभारी श्री दीपक सागर जी पंच श्री रूप सिंह दीवान जी पंच श्रीमती गीताबाई धुरव जी पंच श्री लाल सिंह धुरव जी पंच श्री भगवान सिंह सागर जी पंच श्री दूललू राम जी एवं गांव के पुजारी श्री विधियाधर नेताम जी गांव के पटेल श्री मंगल सिंह पटेल जी पूर्व उपसरपंच श्री जगरनाथ श्री बैजनाथ जी श्रीमती भूमि कांति ध्रुवा खेमराज चैतन यादव सभी ग्रामीणों ने जनपद सभापति का आभार व्यक्त किया।