
गरियाबंद: जिले से बड़ी खबर जहां मामूली विवाद में छोटे भाई ने अपने बडे भाई के सिर पर डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। ये पूरा सनसनी खेज मामला मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के गौरगांव से आया है। ज़हां आरोपी जयसिंह मंडावी ने अपने बड़े भाई धरमसिंह मंडावी के सिर पर डंडे से वार कर मौत के घाट उतार दिया। परिजनों ने मृतक धरमसिंह के शव को टैक्ट्रर के माध्यम से मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया जंहा पोस्टमार्डम के बाद लाश को परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने आरोपी जयसिंह को धारा 302 के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शोभा थाना प्रभारी सुमन लाल पोया ने बताया कि दोनो में शादी की बात को लेकर विवाद होता था।