कांकेर: दुर्गुकोंदल विकासखंड अंतर्गत ग्राम जादेकुर्से में संचालित बालक आश्रम एवं मिडिल स्कूल में शिक्षकों की कमी से नाराज ग्रामीणों ने स्कूल में ताला जड़ दिया. इस स्कूल के 4 शिक्षकों को अन्यत्र सलग्न कर दिए जाने से यहां के हाईस्कूल में 87 छात्रों के लिए केवल 1 शिक्षक हैं. इसे लेकर 27 जुलाई को भी ग्रामीणों ने आंदोलन किया था. जुलाई में प्रदर्शन के दौरान जिलाधिकारियों ने 8 दिनों में शिक्षक भेजने का आश्वासन दिया था, परंतु 15 दिन बीत जाने पर भी शिक्षक नहीं भेजे गए.
आज स्कूल में ताला लगाने की सूचना पर एसडीएम एवं एसडीओपी गांव पहुंचे. इनकी समझाइश का भी ग्रामीणों पर असर नहीं हुआ. ग्रामीणों के प्रदर्शन पर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने 2 शिक्षकों के संलग्नीकरण को समाप्त कर वापस जाडेकुरसे में पदस्थ किए जाने का आदेश जारी किया है. आदेश की प्रति देखने के बाद ग्रामीण आंदोलन समाप्त कर स्कूल का ताला खोला.