छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
रायपुर ब्रेकिंग-राहुल के बाहर आते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल की तस्वीर को पोस्ट कर किया ट्वीट

राहुल के बाहर आते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल की तस्वीर को पोस्ट कर किया ट्वीट।
मुख्यमंत्री ने कहा माना की चुनौती पड़ी थी हमारी टीम भी कहां शांत खड़ी थी।
नाते अगर चट्टानी थे तो इरादे हमारे फौलादी थे।
सभी की दुआओं और रेस्क्यू टीम के अथक समर्पित प्रयासों से राहुल साहू को सकुशल बाहर निकाला गया।
जल्द से जल्द पूर्ण रूप से स्वस्थ हो ऐसी हमारी कामना है
\