छत्तीसगढ़देशपॉलिटिक्सबड़ी खबर

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव 2025: सभी 10 नगर निगमों में बीजेपी आगे, लोरमी में AAP की जीत, कांग्रेस को झटका…

रायपुर: छत्‍तीसगढ़ के 10 नगर निगम, 49 नगर परिषद और 114 नगर पंचायतों के मेयर, अध्‍यक्ष और पार्षद पद के 10 हजार 422 प्रत्‍याशियों का भाग्‍य का फैसला आज हो जाएगा। निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी को मतदान हुआ था। इसमें 72.19 प्रतिशत मतदान हुआ था। चूंकि वोटिंग ईवीएम के जरिये हुई है, इसलिए परिणाम जल्‍दी जारी होने की उम्‍मीद की जा रही है।

रायपुर में मीनल चौबे को 73 हजार वोट की लीड, प्रमोद दुबे ने मानी हार
रायपुर नगर निगम में कांग्रेस ने हार मान ली है। यहां कांग्रेस प्रत्‍याशी दिप्‍ती दुबे के पति और पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि मैं हार स्‍वीकार करता हूं।

रायपुर नगर निगम मतगणना की पंचम चरण के बाद अद्यतन स्थिति:

कुल मत: 246593

मीनल चौबे (भाजपा):153123

दीप्ति दुबे (कांग्रेस):79344

बढ़त: 73770(भाजपा)

जगदलपुर हार गई कांग्रेस

जगदलपुर नगर निगम में भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है। बीजेपी 10 में से 3 नगर निगम में महापौर का चुनाव जीत चुकी है। 7 निगमों में भाजपा प्रत्‍याशी आगे हैं।

नगर निगम में वार्डों की स्थिति

अंबिकापुर 48 वार्डों में 25 पर बीजेपी, 20 पर कांग्रेस और 3 पर अन्‍य आगे हैं।

जगदलपुर 48 वार्डों में 30 पर बीजेपी 16 पर कांग्रेस और 2 पर अन्‍य आगे हैं।

रायपुर के 70 वार्डों में 48 पर बीजेपी, 11 पर कांग्रेस और 11 सीट पर अन्‍य आगे।

राजनांदगांव 51 वार्डों में 40 पर बीजेपी 10 पर कांग्रेस और एक पर अन्‍य आगे।

रायगढ़ 30 बीजेपी 11 कांग्रेस और 5 अन्‍य

46 हजार वोट से मीनल चौबे आगे
कुल मत: 1500087

मीनल चौबे (भाजपा):93958

दीप्ति दुबे (कांग्रेस):47554

बढ़त: 46404(भाजपा)

चिरमिरी में डॉ. विनय जायसवाल हारे, अंबिकापुर में बीजेपी की जीत, लोरमी में आप प्रत्‍याशी की जीत
चिरमिरी में बीजेपी प्रत्‍याशी राम नरेश यादव 11 हजार वोट से जीत गए हैं। इस सीट से कांग्रेस ने पूर्व विधायक डॉ. विनय जयसवाल को टिकट दिया था। अंबिकापुर में भी बीजेपी प्रत्‍याशी मंजूषा भगत ने जीत दर्ज कर ली है। वहां से कांग्रेस ने सीटिंग मेयर अजय तिर्की को मैदान में उतारा था।

इसी तरह लोरमी में आम आदमी पार्टी की प्रत्‍याशी अध्‍यक्ष पद का चुनाव जीत गई हैं।

10 नगर निगम और 33 नगर परिषद में बीजेपी आगे
प्रदेश के सभी 10 चुनावी नगर निगमों में बीजेपी के प्रत्‍याशी आगे चल रहे हैं। रायपुर में मीनल चौबे 42 हजार वोट से आगे हैं। बिलासपुर में पूजा विधानी 18 हजार, राजानांदगांव में मधुसूदन यादव 25 हजार, रायगढ़ जयर्वध चौहान 25 हजार वोट से आगे हैं। कोरबा में बीजेपी प्रत्‍याशी 22 हजार वोट से आगे हैं। चिरमिरी नगर निगम में बीजेपी प्रत्‍याशी 7 हजार वोट से आगे हैं। इस सीट से कांग्रेस ने पूर्व विधायक डॉ. विनय जायवाल को प्रत्‍याशी बनाया है।

वहीं, चुनावी 49 नगर पालिका परिषदों में से 33 में बीजेपी आगे चल रही है। 8 में कांग्रेस और 6 में निर्दलीय आगे हैं।

इसी तरह 114 नगर पंचायतों में से 60 के रुझान आ गए हैं। इनमें 50 में बीजेपी 15 में कांग्रेस और 5 में अन्‍य आगे चल रहे हैं।

रायपुर नगर निगम में मतगणना की ताजा स्थिति 11:15 बजे
कुल मत: 107325

मीनल चौबे (भाजपा):66755

दीप्ति दुबे (कांग्रेस):34444

बढ़त: 32331(भाजपा)

नगर निगम के वार्डों की स्थिति

राजनांदगांव नगर निगम के 51 में से 40 वार्डों में बीजेपी आगे।

अंबिकापुर में 25 वार्डों में बीजेपी 20 में कांग्रेस आगे है।

जगदलपुर में 32 वार्ड में बीजेपी 12 में कांग्रेस और 4 में अन्‍य आगे चल रहे हैं।

कुनकुरी नगर पंचायत में कांग्रेस की जीत

री काउंटिंग के बाद कांग्रेस प्रत्‍याशी को विजयी घोषित किया गया।

कांग्रेस प्रत्याशी विनय शील को विजयी घोषित किया गया है। यह मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव का गृह क्षेत्र होने की वजह से कांग्रेस की जीत को महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है।

नगर निगमों की स्थिति

जगदलपुर में बीजेपी प्रत्‍याशी संजय पांडेय 4 हजार वोट से आगे हैं।

बिलासपुर में पूजा विधानी 14 हजार वोट से आगे चल रही हैं।

राजनांदगांव में बीजेपी के मधुसूदन यादव 16 हजार वोट से आगे हैं।

रायपुर में मनील चौबे 28 हजार वोट से आगे हो गई हैं।

रायपुर में बीजेपी प्रत्‍याशी मनील चौबे 22 हजार वोट से आगे
रायपुर में नगर निगम में बीजेपी की मेयर प्रत्‍याशी मनील चौबे 22 हजार वोट से आगे चल रही है।

रायपुर समेत सभी नगर निगमों में बीजेपी आगे

रायपुर समेत सभी नगर निगमों में बीजेपी आगे चल रही है।

रायपुर में बीजेपी की मेयर प्रत्‍याशी मनील चौबे 8 हजार से ज्‍यादा वोट से आगे हैं।

रायगढ़ में बीजेपी के जयवर्ध चौहान 25 हजार वोट से आगे हैं।

अंबिकापुर में कांग्रेस के अजय तिर्की अब पिछड़ गए हैं।

राजनांदगांव में मधुसूदन यादव आगे चल रहे हैं।

10 नगर निगमों में मतगणना चल रही है। सभी 10 सीटों पर बीजेपी के प्रत्‍याशी आगे हैं। रायपुर में मनील चौबे 8 हजार वोट से आगे हो गई हैं। बिलासपुर में पूजा विधानी भी 8 हजार वोट से आगे हैं।

49 नगर पालिका परिषदों में मतगणना चल रही है। इसमें 30 पारिषदों का रुझान आ चुका है। 30 में से 21 स्‍थानों पर बीजेपी, 5 पर कांग्रेस और 4 पर निर्दलीय प्रत्‍याशी आगे हैं।

114 नगर पंचायतों में से 49 का रुझान आ चुका है। 35 में बीजेपी 11 में कांग्रेस और 4 में निर्दलीय प्रत्‍याशी आगे चल रहे हैं।

जगदलपुर और लोरमी में बीजेपी आगे
जगदलपुर नगर निगम और लोरमी नगर पालिका में बीजेपी आगे।डाक मत पत्रों की गिनती में बीजेपी आगे चल रही है।

इन जिलों में महिलाओं ने किया ज्‍याद वोटिंग
रायगढ़ में 69.59 प्रतिशत पुरुषों की तुलना में 69.85 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया। मनेन्द्रगढ़ में 69.17 प्रतिशत पुरुष और 69.37 प्रतिशत महिला वोटरों ने मतदान किया। बालोद मतदान करने वाले पुरुष वोटरों का आंकड़ा 66.23 और महिलाओं का वोट प्रतिशत 67.52 रहा। इसी तरह खैरागढ़ में 83.5 पुरुष और 83.51 प्रतिशत महिलाओं ने वोट किया। नारायणपुर में वोटिंग का आंकड़ा 69.36 और 71.92 प्रतिशत रहा। इसी तरह सुकमा में 66.42 और 67.49 इसके साथ कोंडागांव में 75.42 पुरुषों की तुलना में 77.13 महिलाओं ने मतदान किया।

कोरिया में सबसे ज्‍यादा वोटिंग
कोरिया जिला में सर्वाधिक 85 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, सबसे कम वोटिंग 51.37 प्रतिशत बिलासपुर में हुआ है। वोटिंग के मामले में बिलासपुर के बाद नंबर रायपुर का है। यहां 52.75 प्रतिशत वोट डाले गए हैं। राज्‍य के सात जिलों में पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्‍यादा मतदान किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button