
गरियाबंद: गरियाबंद जिले के राजिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों से रेत माफियाओं जो है नदी की छल्ली छल्ली करने में लगे हुए हैं। बता दें कि पिछले कई महीनों से राजिम विधानसभा से लगे ग्रामों में रेत माफिया जो है सुबह से देर शाम तक अवैध रेत की खुदाई करने में लगे हुए हैं । आपको बता दें कि राजिम से लगे पिताईबद, रावड, हथखोज, में पिछले कई महीनों से रेत माफियाओं जो है खुलेआम नदी की छल्ली छल्ली करने में दिन और रात लगे हुए थे जिस पर कोई कार्रवाई भी नहीं हुई है। वहीं पाण्डुका से लगे ग्राम पंचायत कुटेना, कुकदा, सिधौरी, चौबेबाधा जैसे गांवों में नदी की छल्ली करने में रेत माफिया लगे हुए थे।
खनिज विभाग की अधिकारीयों की लापवाही के चलते रेत माफिया गरियाबंद जिले में रूकने के नाम ही नहीं ले रहे हैं। हाल ही में नवपदस्थ कलेक्टर आकाश छिकारा ने पद भार करते ही कुछ स्थानों पर करवाई तो गई थी मगर कुछ जगहों पर कार्रवाई नहीं करने के कारण रेत माफिया आज भी रेत की खनन करने में लगे हुए हैं। वहीं विधायक अमितेश शुक्ला ने रेत माफियाओं के खिलाफ नाराजगी जताते हुए करवाई करने की बात कही है। मगर करवाई करने के बाद भी रेत माफिया जो है रात के अंधेरों में खनन किया जा रहा है।