क्राइमछत्तीसगढ़बड़ी खबर

चाकू दिखाकर डीजल लूट करने 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

बलौदा: रात्रि में ट्रेलर वाहन को रोककर चाकू दिखाकर डीजल लूट करने वाले चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से 385 लीटर डीजल 38 हजार रूपये का और वारदात में प्रयुक्त एक कार को जब्त किया है। आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।पुलिस के अनुसार बोडेमुडा थाना खडगंवा जिला मनेन्द्रगढ चिरमिरी निवासी पीमित कोर्राम पिता राजेन्द्र सिंह ड्रायवरी का काम करता करता है।

वह रवि तिवरता जिला कोरबा वाले का ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 बीपी 1301 को 21 सितंबर को दीपका कोयला खदान से कोयला लोड कराकर कन्हाईबंद नैला जांजगीर जाने के लिए निकला था। हिंद कोलवासरी बिरगहनी के पास रात्रि लगभग 12 – 1 बजे पहुंचा था । इस दौरान बिरगहनी निवासी राजकुमार खांडे और उसके अन्य साथियों ने ड्राइवर को डरा धमका कर चाकु दिखाकर ट्रेलर को रोकवाकर ट्रेलर के डीजल टेंक से 400 लीटर डीजल लूट कर ले गये। उसने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई।

पुलिस ने धारा 392, 294, 506, 34, भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। मुखबीर की सूचना पर वारदात में शामिल साहिल पाटलेबुचीहरदी बलौदा, राजकुमार खाण्डे बिरगहनी, लखन जांगडे कोरबी एवं हीतेश लहरेकोसा थाना मुलमुला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिस पर उन्होंने उक्त ट्रेलर वाहन के डीजल टंकी के पाईप को काटकर कुल 11 जरिकेन डिब्बा 35 लीटर क्षमता वाली में भरकर डीजल को लूटकर ले जाना एवं लखन जांगडे पटेलपारा कोरबी थाना बलौदा के पास 23 हजार रूपये में बिक्री करना तथा बिक्री की रकम 2500 – 2500 रूपये 8 हिस्से में बाटना तथा ब्रेजा गाडी का अलग से 3 हजार रूपये हितेश लहरे को देना बताया। पुलिस नेलूट के 385 लीटर डीजल कीमती 38 हजार रूपये को खरीददार लखन जांगडे से जब्त किया। विवेचना के दौरान प्रकरण में धारा 120 बी, 395 एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट जोड़ी गई। पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भे ज दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button