ओडगी : सूरजपुर जिले के दूरस्थ क्षेत्र चांदनी बिहारपुर में आज जगह जगह छठ घाटों में डूबते सूर्य अर्घ्य दिया गया, जहा सूर्य उपासना के महापर्व में 36 घण्टे का कठिन व्रत कर महिलाएं छठ उपासना कर रही है, ऐसे में छठ पर्व में आज डूबते सूर्य को अर्ध्य देकर परिवार के सुख समृद्धिकी श्रद्धालु कामना करते नजर आए.(surajpur chhath festival 2022)
Read More : CG NEWS : प्रशासन नहीं रोक पा रहा अवैध रेत का कारोबार…रोक के बाद भी खनन कार्य जारी
वही कल उगते सूर्य को अर्ध्य देकर व्रत का समापन किया जाएगा, जहा बिहारपुर चौक स्थित शिव मंदिर तालाब घाट, चौकापारा मे बालक आश्रम स्कुल के पास स्थित तालाब नवगई राम गुलाब साकेत के घर पास स्थित नदी घाट समेत पुरे चांदनी बिहारपुर पूरे क्षेत्र में में बड़े धूमधाम से छठ पर्व मनाया जा रहा है.(surajpur chhath festival 2022)