ब्रेकिंग न्यूज़

आमिर खान के घर से बरामद हुए 17 कारोड़ पाँच ट्रक भरे थे नोट ,जाने पूरा मामला

Cheating through gaming applications

ED Raid: कोलकाता के एक व्यवसायी आमिर खान के घर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी कर 17 करोड़ कैश बरामद किए हैं. पांच ट्रंक में 200-500-2000 के नोट भरे थे जिसे गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी. आमिर खान के घर से 17 करोड़ बरामद! 5 ट्रंक में ठूंस-ठूंसकर भरे थे नोट, जानिए धोखाधड़ी की पूरी कहानी

READ ALSO-http://होशियारपुर में गैस कटर से एटीएम मशीन को लूटा, नौ लाख रुपए लेकर चंपत हुए बदमाश

Cheating through gaming applications ED की यह छापेमारी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA), 2002 के प्रावधानों के तहत की गई थी. फेडरल बैंक (Federal Bank)के अधिकारियों द्वारा मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में दायर एक शिकायत के आधार पर आमिर खान और अन्य के खिलाफ पिछले साल 15 फरवरी को कोलकाता के पार्क स्ट्रीट पुलिस स्टेशन (Park Street Police Station)में पहली सूचना रिपोर्ट (FIR) के आधार पर मामला दर्ज किया गया था.

गेमिंग एप्लिकेशन के जरिए की थी धोखाधड़ी

Cheating through gaming applications जांच एजेंसी ने बताया, “आमिर खान ने ई-नगेट्स नाम से एक मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन (Mobile Gaming Application) लॉन्च किया, जिसे धोखाधड़ी करने के लिए बनाया गया था. इस ऐप से पहले यूजर्स को कमीशन के साथ रिवार्ड दिया गया फिर उनके वॉलेट में कैश भेजा गया. जब यूजर्स को भरोसा हो गया तो वे इस गेमिंग ऐप्लिकेशन के जरिए अधिक पैसे जीतने के लिए पैसे लगाने लगे.

Assembly Elections : विधानसभा चुनाव से पहले हिमाचल में मोर्चा संभालेंगे भाजपा कार्यकर्त्ता…. -READ ALSO

इस तरह कमा लिए करोड़ों रुपये

Cheating through gaming applications जांच एजेंसी ने बताया कि यूजर्स के पैसे लगाने के बाद मोबाइल गेमिंग ऐप के जरिए अच्छी खासी रकम इकट्ठा करने के बाद, अचानक ऐप से निकासी को रोक दिया गया, जिसमें बहाने बनाए गए कि सिस्टम अपग्रेडेशन, कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा एक जांच की जा रही है. इसके बाद, प्रोफ़ाइल से सारी जानकारी सहित सभी डेटा को ऐप सर्वर से डिलीट कर दिया गया. फिर यूजर्ज को इसकी चाल समझ में आई कि धोखाधड़ी की गई है.”

Cheating through gaming applications इससे पहले शनिवार को केंद्रीय एजेंसी ने मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन से संबंधित जांच के संबंध में कोलकाता में छह स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया था. ईडी ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान यह देखा गया कि मामले से जुड़ी संस्थाएं नकली खातों का इस्तेमाल कर रही थीं और यूजर्स को धोखा देकर करोड़ों रुपये कमा लिए थे.

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button