CG TRANSFER BREKING: 41 डॉक्टरों का तबादला, कई जिलों के CMHO भी बदले

ca in charge of raipur district छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। इस बार प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों के सरकारी हॉस्पिटल में पदस्थ 41 डॉक्टरों का ट्रांसफर कर दिया गया है। इन डॉक्टरों में कई जिलों के CMHO भी शामिल हैं। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।
READ ALSO-इन तरीकों से बढ़ाएं दाल का स्वाद, खाने वाले कहेंगे ‘पेट भरा है लेकिन मन नहीं
ca in charge of raipur district जारी आदेश के मुताबिक, राजनांगांव के प्रभारी सीएमएचओ डॉ. मिथिलेश चौधरी को रायपुर जिले के प्रभारी सीएमएचओ बनाया गया है। डॉ. शैलेंद्र कुमार मंडल को बालोद से धमतरी भेजा गया है। मंडल अब धमतरी के प्रभारी सीएमएचओ होंगे। वहीं डॉ. गणेश लाल टंडन को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी का प्रभारी CMHO बनाया गया है। इसी प्रकार डॉ. देवेंद्र पैकरा अब मुंगेली जिले का प्रभारी CMHO बनाया गया है।
READ ALSO-BIG BREAKING- परिवहन विभाग में कर्मचारियों का हुआ तबादला, देखिए पूरी सूची…
यहां पढ़िए पूरी सूची




