
बिलासपुर: सरकंडा क्षेत्र के महामाया आईटीआई के पास बस्ती में बने शंकर मंदिर में अज्ञात व्यक्ति ने बीती रात गंदगी कर दी. इस बात की जानकारी मिलते ही मोहल्ले के लोग इकट्ठे हो गए और विरोध शुरू कर दिया. यही नहीं गुस्साए लोगों ने दो झोपड़ीनुमा घरों को भी तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
एक ओर शहर में दुर्गा विसर्जन जारी है, वहीं सरकंडा क्षेत्र के बस्ती में बने भगवान शंकर के मंदिर पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गंदगी करने की बात सामने आते ही लोगों का गुस्सा भड़क उठा. महामाया आईटीआई रोड के पास बनी बस्ती में सैकड़ों लोगों ने जमकर उत्पात मचाया, लोगों ने आरोप लगाया कि अज्ञात व्यक्तियों ने मंदिर में गंदगी कर अपमानित करने का प्रयास किया.
इस दौरान गुस्से में कुछ लोगों ने दो झुपड़ीनुमा घरों को ध्वस्त कर दिया. इस बात की जानकारी मिलते ही सरकंडा पुलिस थाने से सिपाहियों की टोली पहुंची, लेकिन लोगों का गुस्सा और हंगामे को देखते हुए सिपाही बैरंग लौट गए. मामले को संवेदनशील बताते हुए पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहे. हालांकि, पुलिस ने 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया है, और पूछताछ कर रही है.