UTTAR PRADESHक्राइमदेशबड़ी खबर

CRIME NEWS: चेंजिंग रूम महंत ने लगाया था कैमरा, बनाता था अश्लील वीडियो, मामला दर्ज…

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मुरादनगर में गंग नहर किनारे “छोटा हरिद्वार ” के नाम से मशहूर धर्म स्थली पर महंत मुकेश गोस्वामी की तलाश में पुलिस ने दबिश दी. आरोप है कि इसने चेंजिंग रूम के ऊपर हिडन कैमरा लगवा रखा था और महिलाओं के कपड़े बदलते हुए क्लिप वीडियो (Porn Video) अपने मोबाइल पर देखता था.

जानकारी के अनुसार डीवीआर से पांच दिन का डेटा मिला है. 75 महिलाएं कपड़े बदलते हुए कैमरे में कैद दिखीं. मंदिर के बाहर चेंजिंग रूम के ऊपर लगे सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को पांच दिन की रिकॉर्डिंग मिली है. दो दिन के डेटा एनालिसिस में 75 महिलाएं कपड़े चेंज करते हुए सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई हैं. ये संख्या और बढ़ सकती है. क्योंकि हर पांच दिन में यह डाटा महंत कॉपी करके पेन ड्राइव में कर लेता था.

महंत द्वारा सिचाई विभाग की जमीन पर कब्जा करके 11 दुकाने और कई अन्य निर्माण किए गए थे. यह केस खुलने के बाद प्रशासन ने यह सब निर्माण ध्वस्त कर दिया है. पुलिस का दावा है कि महंत मुकेश पर चार मुकदमे दर्ज निकले. मेरठ और गाजियाबाद में महंत पर FIR दर्ज है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button