छत्तीसगढ़बड़ी खबर

विधानसभा आरंग में आम आदमी पार्टी का बदलाव यात्रा प्रदेश सह प्रभारी के गरिमामयी उपस्थिति में संपन्

रिपोर्टर - नमनश्री वर्मा आरंग

आरंग- विधानसभा आरंग में बदलाव यात्रा की शुरुआत प्रदेश सह प्रभारी हरदीप सिंह मुंडा जी विधायक पंजाब सरकार की गरिमामयी उपस्थिति में नगर पंचायत आरंग में शुरुआत हुई जिसमें आम आदमी पार्टी के नेता लोक सभा अध्यक्ष श्री विजयगुरुभक्षाणी जी ज़िला अध्यक्ष श्री नंदन सिंह जी प्रदेश अध्यक्ष यूथ विंग श्री रविंद्र ठाकुर लोकसभा सचिव पी.एस.पन्नू जी श्री वीरेंद्र पवार जी गौरव सिंह जी अज़ीम ख़ान पदुमान शर्मा जी श्री मती दुर्गा झा जी श्रीमती कलावती मार्कोस जी मोहन चक्रधारी जी की गरिमामयी आतिथ्य में बदलाव यात्रा का शुभारंभ आरंग में हुआ।

आम आदमी के नेता परमानंद जांगड़े ने बदलाव यात्रा को लेकर जानकारी दिया की पूरे विधानसभा में गावँ गावँ गली गली मुहल्ले मुहल्ले बदलाव यात्रा जाएगी बदलाव यात्रा में पार्टी सुप्रीमो श्री अरविंद केजरीवाल जी एवं भगवंत मान साहब की आम आदमी पार्टी की सरकार के शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी नागरिक सुविधा फ़्री तीर्थ यात्रा महिलाओं की फ़्री बस सुविधा महिलाओं को पेंशन युवा बेरोज़गारों को भत्ता बेरोज़गारों के लिए रोज़गार के समुचित प्रबंधन को जन जन तक बदलाव यात्रा के माध्यम से आरंग विधानसभा के हर आम नागरिको तक पहुँचाने की जानकारी दी छत्तीसगढ़ में एक मौक़ा केजरीवाल को लेकर जनता से अपील करने की बात कही

बदलाव यात्रा में आम आदमी पार्टी के नेता श्री परमानंद जांगड़े के अगुवाई में आरंग विधानसभा के कोने कोने से लगभग 400 से 500 आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बदलाव यात्रा में शामिल हुआ। छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव को देखते हुए। आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के लिये बदलाव यात्रा की शंखनाद कर दी है। विधानसभा आरंग से बदलाव यात्रा को सफल बनाने में श्री परमानंद जांगड़े श्री डागेश्वर भारती राजू कुर्रे द्वारिका नारंग खिलावन निषाद मोहन लाल थावरे जितेंद्र टंडन विक्की टंडन कुशल धीवर संजय टंडन देवेंद्र बंजारे नरेंद्र टंडन जनकराज जोगी श्रवण वर्मा लक्ष्मी नारायण माँडले बसंत बंजारे इंद्रकुमार पवन साहू ईश्वरी बांधे चंद्रशेखर टंडन अनक राम धरम दास दिगंबर यादव करण साहू आदि कार्यकर्ता क्रांति कारी पदाधिकारी साथीयो एवं आम आदमी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता साथियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button