छत्तीसगढ़बड़ी खबर

छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे तेज बारिश की सम्भावना, रायपुर,बिलासपुर में येलो अलर्ट जारी…

छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 5 जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के लिए यलो अलर्ट किया गया है। इस दौरान में एक-दो स्थानों पर भारी बरसात हो सकती है। साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी है.

read also-चौदहवें वें वित्त की राशि में भारी बंदरबांट मे जनपद पंचायत सीईओ प्रतापपुर की संलिप्तता, कमिश्नर सरगुजा दिए जांच का आदेश

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में सरगुजा, जशपुर, महासमुंद, बीजापुर और नारायणपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है। इसके साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है.

ओरेंज अलर्ट का अर्थ होता है कि प्रशासन हालात से निपटने के लिए तैयार रहे और सतर्कता बरती जाए। रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में भी आकाशीय बिजली गिरने की संभवना है। इस चेतावनी के जरिए सावधान और अपडेट रहने को कहा गया है.

भारी बरसात में नुकसान से बचने यह करें

कहीं जाने से पहले रास्ते पर ट्रेफिक के हालात जांच लें।
प्रशासन की ओर से जारी यातायात निर्देशिका का पालन करेे।
उन क्षेत्रों में जाने से बचें जहां अक्सर जल जमाव अथवा बाढ़ जैसी स्थिति बनती है।
कमजोर ढांचे में जाने से बचें.


बिजली गिरने के नुकसान से बचाव के लिए यह करें

अलग-थलग पड़े पेड़ों के नीचे न रुकें।
तालाबों, झीलों और पानी भरे धान के खेतों में न रहें, मौसम खराब होने पर तुरंत बाहर निकलें।
बादलों की गड़गड़ाहट सुनाई देने के तुरंत बाद घरों में चले जाएं अथवा किसी पक्के आश्रय में शरण लें। अंतिम गड़गड़ाहट के 30 मिनट बाद ही बाहर निकलें.(Chance of heavy rain in Chhattisgarh)

read also-forcibly retired to Employees-कर्मचारियों का किया जाएगा जबरन रिटायर,इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा फैसला


अगर खुले मैदान में हैं, कोई आश्रय नहीं है तो उकड़ूं बैठ जाएं।
यात्रा के दौरान गरज के साथ वर्षा हो रही हो तो कार, बस या ट्रेन के भीतर ही रहें।
बिजली से चलने वाले उपकरणों का प्रयोग न करें।
बिजली की लाइनों से भी दूर रहें।


यह सिस्टम बन रहा भारी बरसात की वजह

मौसम विभाग का कहना है ऊपरी हवा का एक चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण झारखंड और उसके आसपास 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे में एक निम्न दाब का क्षेत्र बनने की संभावना है। मानसून द्रोणिका अनूपगढ़, ग्वालियर, सीधी, जमशेदपुर, दीघा और उसके बाद पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक, 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है.

कुछ क्षेत्रों में आज भी अच्छी बरसात हुई

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में रविवार को भी अच्छी बरसात हुई है। देवभोग में सबसे अधिक 9 सेंटीमीटर पानी बरसा। बकावंड में 7 और दुर्ग में 6 सेंटीमीटर तक बरसात दर्ज हुई है। ओरछा, बस्तर, ओडगी, दुलदुला, छुरिया, कुनकुरी, बलरामपुर, पुसौर, कटेकल्याण, डोंगरगढ़ भी पानी बरसा है। वहीं राजिम, रायगढ़, जगदलपुर, गुंडरदेही, पेण्ड्रा रोड, राजनांदगांव, बागबहारा में भी खूब पानी गिरा। रायपुर में बेहद कम बरसात हुई.(Chance of heavy rain in Chhattisgarh)

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button