
सीजीएमएससी के अध्यक्ष लुण्ड्रा विधायक डॉ , प्रीतम राम , कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव सहित कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ 4 अगस्त दिन गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के लखनपुर विकासखंड , अल्प वर्षा प्रभावित क्षेत्र ग्राम बेलदगी, चांदो,अमदला, सहित ग्राम तुरना पहुंचे जहां उन्होंने स्थानीय किसानों से , मुलाकात करते हुए कृषि कार्य के संबंध में , जानकारी प्राप्त , करते हुए किसानों के साथ खेत पहुंचे , वर्षा की स्थिति का जायजा लिया। किसानों से चर्चा कर उनकी समस्या सुनकर हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया.(CGMSC President took stock)

तथा उन्होंने उपस्थित किसानों को , इस मौसम में कौन सी फसल अच्छी हो सकती है इस संबंध में किसानों से चर्चा की । तो वही सीजीएमएससी अध्यक्ष व लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम ग्राम चांदो आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे। जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ व सहायिकाओं के द्वारा , आंगनबाड़ी केंद्र में वजन त्यौहार मनाया जा रहा था। विधायक जी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कुपोषित बच्चों , सहित गर्म भोजन व रेडी टू ईट, के संबंध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरेंद्र पांडे, शैलेंद्र गुप्ता, कांग्रेस जिला सचिव गप्पू खान, नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष रमेश जायसवाल, मुकेश सिंह, राम सुजान द्विवेदी, जनपद सदस्य ग्राम सरपंच सहित दर्जनों की संख्या में किसान मौजूद रहे.

read also-किसानों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी-सरकार ने इस फसल की कीमत में किया इजाफा,अब इतने रूपए में होगी खरीदी
सीजीएमएससी अध्यक्ष व लुण्ड्रा विधायक डॉक्टर , प्रीतम राम ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहां की , कम बारिश होने की वजह से , कृषि कार्य प्रभावित हुआ इस। और क्षेत्र के किसान खेती नहीं कर पाए हैं। अगर जो किसान तलाब् व बोर के माध्यम से धान फसल की खेती करते हैं। तो अच्छा उत्पादन नहीं हो पाएगा। क्षेत्र के किसानों को कुटकी ,सरसों, जड़गी, बीज , पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाइएगा। गांव में पलायन की स्थिति निर्मित ना हो इसके लिए , प्रशासन को गांव में रोजगार मूलक कार्य प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अन्य स्थानों की जगह लखनपुर विकासखंड सूखाग्रस्त क्षेत्र हैं। किसानों का हर संभव मदद किया जाएगा.(CGMSC President took stock)