एजुकेशनछत्तीसगढ़

CG PSC ने जारी किया इंटरव्यू शेड्यूल, इंटरव्यू से एक दिन पहले होगा दस्तावेज परीक्षण…कोविड नियमों का रखना होगा ध्यान

सुप्रीम कोर्ट से आरक्षण को लेकर फैसला आने के बाद छत्तीगढ़ में अटकी भर्ती प्रक्रिया फिर शुरू हो गयी है। सीजी पीएससी यानी छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने वन सेवा की संयुक्त भर्ती परीक्षा 2020 के लिए इंटरव्यू का शेड्यूल जारी कर दिया है। चयनीत अभ्यर्थियों की इंटरव्यू प्रक्रिया 18 मई से शुरू होकर 3 जून तक चलेगी।

प्रदेश में वन सेवा संयुक्त परीक्षा 2020 में 211 पदों में भर्ती होनी है। जिसके लिए लिखित परीक्षा के आधार पर कुल 635 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों का इंटरव्यू दो पालियों में होगा। पहली पाली में सुबह 9 बजकर 30 मिनट से और दूसरी पाली में इंटरव्यू दोपहर दो बजे से निर्धारित दिन दिया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों की उपस्थिति पहली पाली में सुबह 8 बजकर 30 मिनट और दूसरी पाली में दोपहर एक बजे तक होनी जरूरी है।

इंटरव्यू से एक दिन पहले होगा दस्तावेज परीक्षण

तय इंटरव्यू शेड्यूल से ठीक एक दिन पहले अभ्यर्थियों का दस्तावेज परीक्षण होगा। इसके लिए भी अभ्यर्थियों को दिये गये समयानुसार सही समय पर पहुंचना जरूरी होगा। दस्तावेजों के सत्यापन में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होने की अनुमति नहीं जाएगी। इसलिए पीएससी द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश में जरूरी शैक्षणिक अर्हताओं और अन्य अर्हताओं का प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निर्धारित अंतिम तिथि और उसके पहले प्राप्त किया जाना चाहिए। इसके बाद प्रमाण पत्र मान्य नहीं किए जाएंगे।

कोविड नियमों का रखना होगा ध्यान

इंटरव्यू के लिए पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को कोविड नियमों का भी ध्यान रखना होगा। कार्यालय परिसर में इंटरव्यू के समय केवल अभ्यर्थियों को ही प्रवेश दिया जाएगा, अभ्यर्थियों के अलावा अन्य लोगों के लिए प्रवेश निषेध रखा गया है।

साथ ही इंटरव्यू देने आ रहे अभ्यर्थियों को फेसमास्क लगाना और हैंड सेनेटाईजर रखना जरूरी है। पीएससी द्वारा जारी किए गए शेड्यूल में स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि जो अभ्यर्थी फेसमास्क और हैंड सेनेटाईजर के बिना इंटरव्यू के लिए पहुंचेगा, उन्हे इंटरव्यू में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button