छत्तीसगढ़ : दो आरक्षकों को किया गया लाइन अटैच, शराब तस्कर से पैसे लेने का है आरोप
जांजगीर-चांपा : Cg police line attached बिर्रा थाने में पदस्थ 2 आरक्षकों पदुम कश्यप और मान सिंह पर शराब तस्कर से रुपये लेने के आरोप के बाद दोनों आरक्षकों को एसपी विजय अग्रवाल ने लाइन अटैच कर दिया है। इस दौरान दोनों आरक्षक पुलिस लाइन में रहेंगे।
जरुरी खबर :- BREAKING-पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने दिया इस्तीफ़ा,बघेल कैबिनेट में मची हड़कंप
साथ ही, डभरा एसडीओपी बीएस खूंटिया को 3 दिनों के बाद जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों आरक्षकों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Cg police line attached दरअसल, बिर्रा थाना क्षेत्र में आरक्षकों पदुम कश्यप और मान सिंह ने 20 लीटर शराब पकड़ी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की। इसके एवज में 22 हजार 5 सौ रुपये लेने के आरोप के बाद एसपी ने दोनों आरक्षकों को पुलिस लाइन भेजने का आदेश जारी किया है, वहीं डभरा एसडीओपी को जांच कर दस्तावेजों के साथ जांच रिपोर्ट 3 दिनों में देने को कहा गया है।
जरुरी खबर :-टी एस बाबा के इस्तीफे के बाद भूपेश बघेल का आया बयान, अब तक नहीं मिला कोई भी पत्र,बाबा को लगाया था फ़ोन