CG NEWS : दर्दनाक हादसा पुलिस वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत
कांकेर। जिले में बीती रात पुलिस वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। घटना बड़गांव थाना क्षेत्र की है। हादसे के बाद पुलिस ने तीनों शवों को बरामद कर मर्चुरी में रखवा दिया है। वही पुलिस गाडी में सवार दो कांस्टेबल और एक आरोपी को भी चोटें आई है।
जानकारी के अनुसार आरोपी शंकर पाल को पुलिस कोर्ट ले जा रही थी। इसी बीच जब वाहन बड़गांव के पास कोटरी पुल पर पहुंचा था तभी भागने की फिराक में आरोपी ने स्काॅर्पियो की स्टेयरिंग घुमा दी। जिसके चलते सामने से आ रहे बाइक सवार को वाहन ने जोर की टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला और अधेड़ नदी में जा गिरे।
घटना की जानकारी लगते ही कांकेर पुलिस और गोताखोर की टीम मौके पर पहुंची। नदी में गिरे महिला और अधेड़ की लाश को सुबह बरामद कर लिया है। मृतकों में पित्तेभोड़ीया निवासी सोमजी कड़ियाम (57), उसकी बेटी सुम्मी आंचला (30) और सुम्मी का देवर देवर सामसाय आंचला (28) शामिल है। ये सभी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर घमरे से लौट रहे थे।