
रायपुर: राजधानी रायपुर में नाबालिग बच्ची की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। नाबालिग का शव नहर में तैरता मिला, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतिका बालिका की पहचान पुलिस ने कर ली है। घटना मुजगहन थान क्षेत्र की है।
CG News: जानकारी के मुताबिक, मृतिका की पहचान 17 वर्षीय प्रिया साहू निवासी ग्राम भरकुनी थाना अभनपुर के रूप में की गई। 29 अगस्त की दोपहर 12ः30 बजे बालिका अपने घर से गुंडी लेकर तालाब नाला जाने के लिए निकली थी। काफी देर तक घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की।
CG News: आज सुबह बालिका का शव जुलुम नाला में तैरता मिला। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बालिका का शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही मुजगहन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। फिलहाल मौत का कारण क्या था, इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
CG News: वहीं, इस घटना के बाद बालिका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव और आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है। लोग घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। पुलिस घटना के संबंध में जांच कार्रवाई कर रही है।